कन्या गुरुकुल की आचार्य पुष्पा वेद श्री जी ने सस्वर वेद मंत्रों के द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम कराया।
।कुजूरात्रे महासमुन्द भूमि पूजन समारोह के पावन अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से कन्या गुरुकुल की आचार्य पुष्पा वेद श्री जी ने सस्वर वेद मंत्रों के द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम कराया। इस महायज्ञ में इस गुरुकुल के भूमि दाता श्रीमती हेमलता साहू श्रीमान विक्रम साहू जी इस यज्ञ के मुख्य यजमान रहे । इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूज्य स्वामी धर्मानंद जी महाराज के कर कमल से आर्ष कन्या गुरुकुल का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य स्वामी व्रतानंद जी सरस्वती, पूज्य स्वामी नरेंद्र देव जी महाराज, बागबाहरा नगर के उद्योगपति संतोष अग्रवाल, आदि अनेक श्रद्धालु गणमान्य जन उपस्थित रहे ।। पूज्य स्वामी जी ने कन्याओं के लिए खोले जा रहे गुरुकुल के बारे में अवगत कराया व स्वयं दान देकर सभी से अपील की । स्वामी जी के अपील से लोगों ने बढ़-चलकर हिस्सा लिया भाग लिया हाथ बटाया । स्वामी व्रतानंद जी सरस्वती ने इस जगह चांद की दुनिया में कन्याओं के लिए शिक्षा का केंद्र होना बहुत जरूरी है। डॉ नीरज गजेंद्र जी ने कहा जिस प्रकार गुरुकुल आश्रम आमसेना इस समय विश्व के मानस पटल पर अपना कीर्ति फैला रहा है इस तरह यह आश्रम भी अपना यश कीर्ति को विस्तार करें। तीन-चार वर्ष पूर्व स्वच्छता मिशन के प्रहरी श्री विश्वनाथ पाणिग्रही जी ने ₹1 का सहयोग किया था ।। इस भूमि पूजन समारोह में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोगों का आगमन हुआ था । जिनमें कुछों का नाम जिक्र इस प्रकार है -आर्य समाज बैजनाथ पारा रायपुर, श्रीमती गीतांजलि, सुश्री श्रेया जी, बलरामपुर पतंजलि परिवार, श्री राम शर्मा, श्रीमती निधि शर्मा, श्री संजय गोयल जी पिथौरा, श्री अरुण साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सिंह कसार जी, श्रीमती उर्मिला गगन , श्रीमती सेवती प्रसाद जी, श्रीमती नीरा ठाकुर, श्रीमती चित्रलेखा राजेंद्र साहू, श्रीमती ममता प्रधान पिथौरा, श्रीमती उर्मिला जी टी.आई. दंतेवाड़ा, श्रीमती गायत्री साहू , श्रीमती भगवती साहू, श्रीमान योगेश शक्ति से, श्री कृष्ण देशवाल, श्री राजेश लुनिया, विश्वनाथ पाणिग्रही, पतंजलि योग समिति माना के सभी सदस्य, भूखन लाल साहू अवंराडाबड़ी, शीतल पटेल, जयंत भारती युवा भारत, अनीता साहू, रेखा साहू, पीलेश्वरी साहू, श्रीमती संजू शर्मा , आत्माराम साहू, श्री विजय आर्य, श्रीमती वजीता साहू, श्रीमती अलका नरेश चंद्राकर उपाध्यक्ष भाजपा प्रदेश, श्रीमती अवंतिका , कन्या गुरुकुल भूमि पूजन अवसर पर कदम एवम शमी खेजड़ी पौधे के रोपण हेतु ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के द्वारा स्वामी धर्मानंद सरस्वती के करकमलों से पूजन संपन्न हुआ । ग्रीन केयर अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि पूरे गुरुकुल परिसर में संस्था के मार्गदर्शन में ग्रीन केयर सोसायटी भवन निर्माण से पूर्व व्यापक पौधा रोपण करेगी जिससे गुरुकुल प्रारंभ होते ही हरियाली से परिपूर्ण वातावरण मिले ।