नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने विजेता और उपविजेता टीम को दिया नकद इनाम और ट्राफी
।महासमुंद। प्रेसीडेंट प्रीमियर लीग 2024 का फ़ाइनल मैच किंग्स 20 वर्सेस उत्कल इलेवन के बीच रविवार को खेला गया। उत्कल ने टॉस जीतकर किंग्स 20 को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। किग्स 20 ने 8 ओवरों में 2 विकेट गवांकर 157 का विशाल स्कोर खड़ा किया। किंग्स 20 से सागर नेताम ने 26 गेंदों में 82 और मनीष बघेल ने 18 गेंदों में 60 रन की धुंआधार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्कल इलेवन की शुरुआत खराब रही। 8 ओव्हरों में पूरी टीम मात्र 124 रन ही बना पाई और किंग्स 20 ने 33 रनों से जीत दर्ज कर प्रेसीडेंट लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में सागर नेताम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लीग की विजेता टीम किंग्स 20 टीम के मालिक पार्षद महेंद्र जैन और खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने ट्राफी और एक लाख रुपए का नकद इनाम दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद और ट्राफी दी। समापन समारोह को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने विजयी टीम को जीत की बधाई दी। उपविजेता टीम के लिए उन्होंने कहा कि टीम का प्रयास अच्छा था पर खेल में जीत किसी एक ही टीम को मिलती है। । इसके लिए वे हताश न हो। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजन समिति और दर्शकों का भी आभार जताया और सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। किंग्स 20 मालिक पार्षद महेन्द्र जैन और अमन चंद्राकर और उत्कल इलेवन के मालिक हफीज कुरैशी, मीना वर्मा और माधवी महेन्द्र सिन्हा ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में सभापति बबलू हरपाल और युवा नेता सुनिल नायक का विशेष योगदान रहा। समापन समारोह में प्रमुख रूप से आशुतोष जोशी, लोरेस एन्टोनी, सिराज बक्श सहित अन्य मौजूद रहे। लीग में ये रहे। बेस्ट खिलाड़ी लीग में बेस्ट बॉलर शिवम चन्द्राकर रहे। बेस्ट बैट्समैन सागर नेताम रहे जिन्हें 2500 रुपए नकद और शील्ड दिया गया। वहीं बेस्ट फिल्डर संजू चन्द्राकर रहे। बेस्ट कैंच सतीश दीवान ने लिया जिन्हें आयोजन समिति ने 1000 नकद इनाम दिया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज शुभम साहू रहे जिसे 5000 हजार का नकद इनाम दिया गया। लीग में मेडन ओव्हर सुनील महतों, दुगेश साहू और लुकेश पटेल को चुना गया जिन्हें भी एक-एक हजार रुपए दिया गया। लीग में हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में स्बेस्टिन जैकब, तोरण ध्रुव,आशीष कुमार और रोशन चंद्राकर ने लिया जिन्हें भी आयोजन समिति की ओर से 1-1 हजार रुपए दिया गया
।