प्रेसीडेंट प्रीमियर लीग का शुभारंभ, मैच में रोज हो रहे रोमांचक मुकालबे
नपाध्यक्ष ने कचरे का ढेर देख दुकान संचालक को दी चेतावनी
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग और पार्षदों की उपस्थिति में शहर के हाईस्कूल मैदान में प्रेसीडेंट प्रीमियर लीग का मंगलवार देर शाम शुभारंभ हुआ।
लीग में सद्भावना मैच पालिका सफाई मित्रो की टीम के बीच खेला गया। बाद लीग का पहला मैच क्लीन सिटी और उत्कल इलेवन के बीच खेला गया। क्लीन सिटी की टीम 8 ओव्हर में 130 रन बना पाई जवाब में उतरी उत्कल इलेवन के बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 7.2 बाल में मैच अपने नाम कर लिया। दूसरा मैच किंग्स 20 और महाकाल टीम के बीच खेला गया। किंग्स ने 8 ओव्हर में 119 रन बनाए जिसका पीछा करनी उतरी महाकाल की टीम 8 ओव्हर में मात्र 106 रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तीसरा मैच में महासमुंद व गोंडवाना टीम के बीच भिंड़त हुई। जिसमें महासमुंद 8 ओव्हर में 99 रन का लक्ष्य दिया जिसको चेस करने उतरी गोंडवाना की टीम 8 ओव्हर में 94 रन ही बनाकर हार गई। चौथा मैच स्वीट पॉयजन वर्सेस आरएम इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। स्वीट पॉयजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में आरएम इलेवन की टीम 8 ओव्हर में मात्र 62 रन ही बना पाई। लीग के शुभारंभ में पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, सभापति बबलू हरपाल, पवन पटेल, पार्षद गोलू मदनकार, मीना वर्मा, रिंकू चंद्राकर, हाफिज कुरैशी, मंगेश टांकसाले, माधवी महेंद्र सिक्का, देवीचंद राठी, महेंद्र जैन, अरिश अनवर समेत अन्य मौजूद रहे।
लीग के दसूरे दिन इन टीमों की हुई भिंड़त
लीग के दूसरे दिन गोंडवाना वर्सेस उत्कल इलेवन के बीच भिड़ंत हुआ जिसमें उत्कल इलेवन ने 107 रन बनाए जिसके जवाब में गोंडवाना की टीम 102 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मैच आरएम इलेवन वर्सेस महाकाल के बीच मुकाबला हुआ आरएम इलेवन की टीम ने 8 ओव्हर में 178 रन बनाए जिसके खिलाफ महाकाल की टीम 8 ओव्हर में मात्र 114 रन ही बना पाई। तीसरा मैच विमल वर्सेस क्लीन सिटी के बीच खेला गया। विमल की टीम ने 8 ओव्हर में 92 रन बनाए जिसके जवाब में क्लीन सिटी की टीम 6.3 ओव्हर में 96 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। अंतिम मैच किंग्स वर्सेस अयोध्या 22 के बीच कांटेदार टक्कर हुई। किन्स ने अयोध्या टीम को 8 ओव्हर में 126 रन का लक्ष्य दिया जिसको पीछा करने उतरी 125 ही बना पाई। इस मैच में स्बेस्टिन जैकब ने लीग का पहला हैट्रिक विकेट लियानपाध्यक्ष ने कचरे का ढेर देख दुकान संचालक को दी चेतावनी
।महासमुंद। सोमवार रात कार्यक्रम से लौटते हुए कचहरी चौक स्थित एक दुकान के बाहर सड़क पर एकत्रित कचरे के ढेर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की नजर पड़ी।श्रीमती महिलांग ने कार से उतरकर कचरे के ढेर की फ़ोटो खींची और दुकानदार को भेज दुकान संचालक को अंतिम चेतावनी देते हुए दुकान का कचरा सड़क पर फेकने की बजाए पालिका द्वारा संचालित मिशन क्लीन सिटी की कचरा कलेक्शन वाहन में डालने के लिए कहा। दुकान संचालक को कहा इसके बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ अर्थदंड भी वसूला जाएगा। उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर देश के ईस्ट जोन में प्रथम स्थान पर आए हैं। इसे हमेशा बरकरार रखना है इसके लिए सभी को सब बातों और पालिका की अपील का ध्यान रखना
होगा।