रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद ग्राम सांकरा आधार पंजीयन केन्द्र थाना सांकरा, ग्राम कोमाखान हॉट बाजार थाना कोमाखान , ग्राम सुहागपुर चौकी बुंदेली, ग्राम छुईपाली साप्ताहिक बाजार थाना सिंघोड़ा, ग्राम BK बाहरा साप्ताहिक बाजार थाना खल्लारी , ग्राम बल्दीडीह हॉट बाजार थाना सांकरा, ग्राम कोमाखान साप्ताहिक बाजार थाना कोमाखान , ग्राम घोड़ारी चौक थाना महासमुंद, वेटनरी पॉलिटेक्निक कॉलेज महासमुंद, ग्राम भंवरपुर शिशु मंदिर स्कूल चौकी भंवरपुर, ग्राम भुरकोनी हॉट बाजार चौकी बुंदेली,आत्मानंद हाई स्कूल महासमुंद, द्वारा साइबर अपराध, अभिव्यक्ति ऐप, यातायात सुरक्षा नशामुक्ति महिला संबंधी सुरक्षा एवं डायल 112 की जानकारी दिया गया । महासमुंद जिला के समस्त ग्रामों व क्षेत्रो में साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : – कोई भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी ना बताएं, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे कि आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई, या जज बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं, अनजान नम्बर से वीडियो कॉल attain न करें, किसी के हाथ में अपना mobile न दें आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 एवं साइबर थाना में शिकायत करने बताया गया तथा नशा के दुष्परिणाम एवं नशा से बचने के बारे में बताया गया.डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया जिसमें लगभग 3000 ग्रामवासी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भी लाभान्वित हुए ।