रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द छत्तीसगढ़ संघ लोक सेवा आयोग 2024 की चयन परीक्षा में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी पद) पर रैंक ..34 पर . चयनित ईमली भाठा निवासी हर्ष वर्धन शर्मा पिता विनोद शर्मा के चयनित होने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग युवा नेता एरिश अनवर ने निवास जाकर पुष्प गुच्छ भेंट बधाई व शुभकामनाएं दी l
चयनित हर्ष शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए परिवार जनों माता श्रीमती भारती शर्मा (गृहणी) पिता विनोद शर्मा (पुलिस विभाग)व बहन उत्पला शर्मा (अधिवक्ता) को पूरा श्रेय देते हुए उन सभी को अपना पथ प्रदर्शक बताया l चयनित छात्र हर्ष को फोन पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग व नीरज परोहा ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी l पूर्व पालिकाध्यक्ष ने परिवार जनों से चर्चा के दौरान इस उपलब्धि को परिवार की नही बल्कि सम्पूर्ण महासमुंद नगर के लिए हर्ष गौरवशाली उपलब्धि बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l उक्त मुलाकात में चयनित छात्र के पिता के साथ पुलिस सेवाकाल में उनके बीते सुनहरे मधुर स्मरणो को भी याद किया l
