रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द
पीएम श्री बृजराज महासमुंद में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के लभरा जिला महासमुंद से दिलीप सिंह दीवान (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी) योगिता मैडम (सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी) पुष्पांजलि ध्रुव ((प्रयोगशाला सहायक) के द्वारा बच्चों को मिट्टी परीक्षण की जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि पहले रासायनिक खाद का प्रयोग कम होता था एवं गोबर खाद का प्रयोग अधिक होता था पर अब रासायनिक खाद का प्रयोग ज्यादा होने लगा है ।हमें मिट्टी परीक्षण कराने के बाद ही रासायनिक खाद का एक निश्चित मात्रा में प्रयोग करना चाहिएl बच्चों को मिट्टी परीक्षण कराने के लिए किस प्रकार से मिट्टी का संग्रहण करना है इसके बारे में भी बताया गया साथ ही बृजराज परिसर से मिट्टी परीक्षण के लिए मिट्टी लिया गया और बच्चों को भी थैला वितरित करते हुए उन्हें अपने खेत से मिट्टी परीक्षण के लिए लाने के लिए दिया गया ।इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती गोमती साहू समन्वयक श्री सुरेंद्र चंद्राकर, शिक्षक देवेंद्र ठाकुर, मनीषा साहू ,विमलेश्वरी दुबे, स्वाति ,रेखराम ध्रुव,पूजा नेताम , डाइट छात्रअध्यापक एवं बच्चे उपस्थित थे।
