रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद विश्व दृष्टि दिवस 09 अक्टूबर 2025डॉ. आई नागेश्वर राव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुन्द के निर्देशन में डॉ. अनिल कुमार गोरियार, जिला नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम महासमुन्द के गार्गदर्शन एवं श्रीमती नीलू घृतलहरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द के सहयोग से दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जिले में Love Your Eyes’ के थीम पर महासमुन्द जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जन सामान्य को दृष्टिहीनता की पहचान, लक्षण एवं संकेत, बचाव एवं उपचार देखभाल आदि की जानकरी दी गई है। डॉ. अनिल कुमार गोरियार, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द द्वारा आँखों की सुरक्षा एवं दृष्टि बनाये रखने हेतु 20. 20. 20. का पालन करने कहा गया है। जिसका अर्थ होता है जैसे कि किसी व्यक्ति द्वारा मोबाईल/कम्पयूटर पर कार्य करने या देखते समय 20 मिनट के बाद 20 फिट दूर की वस्तु को 20 सेकेण्ड के लिए देखना है जिससे आपकी दृष्टि अच्छी बनी रहे।विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय महासमुन्द में 16 मोतियाबिंद मरीजों ऑपरेशन किया गया है। इस अवसर पर नेत्र ओ.टी. के वार्ड में मोतियाबिंद मरीजों से मिलने पहुंचे डॉ. घनश्याम साहू, सहायक अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुन्द के द्वारा कहा गया की हमारी आँखें अनमोल है जिसके बिना हम एक कदम भी अपना आगे नहीं बढ़ा सकते। हमे दिन अपनी आँखों कम से कम 4 से 6 बार स्वच्छ पानी में धोना चाहिए। साथ ही श्री अवधेश कुमार यादव, सहायक नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम एवं अन्य चिकित्सक/स्टॉफ नर्स/ओ.टी. स्टाफ साथ उपस्थित थे।प्रतिवर्ष माह अक्टूबर के द्वितीय गुरूवार को “विश्व दृष्टि दिवस’ मनाया जाता है। इस प्रकार आँख में किसी प्रकार की समस्या होती है जिससे आपके आँख जलन, संक्रमण, चोट लगने आदि पर तत्काल नेत्र विशेषज्ञ से नेत्र की जांच करावे तथा आँखों में एन्टीबायोटिक ड्राप एवं मलहम लगावें तथा अपने आँखों की साफ-साफाई कर देखभाल करें। जिला स्वास्थ्य समिति उप समिति अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा जनहीत में जारी।