छत्तीसगढ़
पटवारीयों के आंदोलन का किसान हित में असर
कुंजूरात्रे महासमुंद पटवारीयों के आंदोलन का किसान हित में तुरंत असर हुआ है. आंदोलन की समाप्ति पर छत्तीसगढ़ शासन ने सामान्य त्रुटि सुधार के अधिकार अब तहसीलदारो को दे दिया है पहले ये अधिकार sdm के पास थे. महासमुंद राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे पटवारी आंदोलन का किसान हित में महान उपलब्धि बताया. धारा 115 के अंतर्गत सुधारों के लिए अब किसानों को sdm के पास जाने की जरुरत नहीं, तहसीलदार स्तर पर ही इन मामलों को निपटाया जा सकेगा. पटवारी संघ की इस उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारी क्रमशः चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, मंजेश भोई, विनय पटेल, लक्ष्मण ध्रुव,सीताराम पटेल, खम्मन साहू, रामकुमार साहू,कृष्णा साहू, बिंदु मारकंडे, दिनेश प्रधान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संघ की जीत बताया