Blogछत्तीसगढ़

आयुष्मान कार्ड निर्माण का निरीक्षण किया सुपरवाइजर दीपक तिवारी से जानकारी ली

कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार महासमुन्द,राज्य शासन की वय वंदन योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए शहर के वार्डो में 22 मई से 30 मई 2025 तक शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग महासमुन्द के द्वारा किया जा रहा है। आज 26 मई को वार्ड क्र. 14 आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पुराना शासकीय अस्पताल में शिविर स्थल पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पार्षदगण – पीयूष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, माखन पटेल, धनेन्द्र चन्द्राकर, पूर्व पार्षद एवं नगर पालिका विधायक प्रतिनिधी हफीज कुरैशी, भाजपा नेता हनीष बग्गा, शरद मराठा, गौरव राठी पहुंचकर आयुष्मान कार्ड निर्माण का निरीक्षण किया सुपरवाइजर दीपक तिवारी से जानकारी ली गई दोनों शिविर स्थल में लगभग 60 कार्ड बने है। 70 वर्ष या उनसे अधिक उम्र के लगभग 12 कार्ड बने है बाकी 70 से कम उम्र के लोगों का बना है। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने बताया कि शहर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 2000 वरिष्ठ नागरिकों का 5 लाख इलाज वाला वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जो शिविर स्थल में नही आ सकते ऐसे वृद्ध नागरिकों के घर पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ड बनाया जावेगा। ए.पी.एल. कार्डधारी अगर 70 वर्ष या अधिक उम्र के है उनका 5 लाख का कार्ड बनेगा। और बी.पी.एल. कार्ड में सभी का 5 लाख रूपये का इलाज के कार्ड बन रहे है। आगामी शिविर 27 मई को वार्ड क्र. 4 नयापारा तीज बाई साहू आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड नं. 29 पुराना मलेरिया आफिस चैक आंगनबाड़ी केन्द्र, 28 मई 2025 को वार्ड नं. 22 सुभाष नगर आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड नं. 13 सुल्तान बानों आंगनबाड़ी केन्द्र, 29 मई 2025 को वार्ड नं. 24 उड़ियापारा आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड नं. 12 दलदली पारा, 30 मई 2025 को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुम्हारपारा, वार्ड नं. 3 ईमलीभाठा राखी शर्मा आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित होगा। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कार्ड शिविरों में बनाये जायेंगे। शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा गया कि शिविर में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाये ज्यादा कर 70 वर्ष से ऊपर के लोग निकट के श्वििर स्थल में पहुंचकर अपना राशन कार्ड बना लेवें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button