भट्ठा दलाल ने कट्टा दिखाकर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
मजदूर पलायन को लेकर समाचार बनाए जाने से नाराज हुआ भट्ठा दलाल
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद कोमाखान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां महासमुंद जिले में हो रहे अवैध मजदूर पलायन को लेकर समाचार बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा को भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई ।साथ ही साथ दिलीप शर्मा के के परिवार वालों को भी फोन करके धमकाया जा रहा है जिस पर कोमाखानथाने मेंशिकायत दर्ज कराकरकड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई ।
बता दे इन दिनों महासमुंद जिले में मजदूर दलालों द्वारा बेखौफ होकर मजदूरों का अवैध पलायन कराया जा रहा है ।जिसकी शिकायत बार-बार होने के बाद भी प्रशासनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है
जिससे व्यथित होकर बागबाहरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा के द्वारा आलू भांठा खाकर मजदूरों का पलायन शीर्षक पर समाचार बनाकर डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था ।जिससे नाराज होकर जिले के सबसे बड़े भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा अपने लठैतों के साथ आज समाचार संकलन में निकले पत्रकार श्री शर्मा को घेर कर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई ।साथी परिवार वालों को भी देख लेने की बात कहते हुए कट्टा दिखाते हुए शर्मा को धमकाया गया ।जिसकी शिकायत कोमाखान खाने में दर्ज कराई गई है ।
वहीं पत्रकार संघ ने भट्टा दलाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।”
