संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद उमरदा संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कल 28 एवं 29 जनवरी को सिरगिड़ी में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला उमरदा में संयुक रूप से गणतंत्र दिवस समारोह पर्व बड़े ही उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष उमेश साहू के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का इतिहास हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। हमारा संविधान हमारे देश का मूलभूत कानून है, जो हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित करता है। यह हमें बताता है कि हमारे देश में कैसे न्याय, समानता, और स्वतंत्रता को बनाए रखना है। आज जब हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे देश की स्वतंत्रता और समृद्धि के लिए हमारे पूर्वजों ने कितने बलिदान दिए हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम सरपंच श्रीमती जयसुधा चंद्राकर ने बच्चों से कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के अमर बलिदानों एवं शहीदों नेअपने देश एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिए ठीक उसी प्रकार उन महापुरुषों का अनुसरण करते हुए आज की युवा पीढ़ी को भी अपने देश के रक्षा करने के लिए आगे आना होगा। हमारे देश में अभी भी कई चुनौतियाँ हैं जैसे कि गरीबी, बेरोजगारी, और सामाजिक असमानता लेकिन हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए और अपने देश के भविष्य को आकार देने के लिए काम करना चाहिए। देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं और अपने अधिकारों का उपयोग करके अपने देश को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए काम करें। उद्बोधन की इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल उमरदा के अध्यक्ष राजू यादव ने कहां कि भारत की स्वतंत्रता के बाद देश को एक संविधान की आवश्यकता थी इसके निर्माण में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने सर्वहारा वर्गों के सामाजिक उत्थान के लिए संविधान की रचना की जिसके बदौलत आज हम सब इस प्रांगण पर उपस्थित हैं जिन्होंने देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय एकता के महत्व की याद दिलाता है। यह दिन हमें अपने देश की विविधता और एकता को मनाने का अवसर प्रदान करता है
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाषण, कक्षा छठवीं व आठवीं की छात्राओं ने बस्तर माचो सुंदर माटी सामूहिक नृत्य में करुणा वंशिका कृतिका ने तथा कक्षा पहली व दूसरी कि माही, नैना ने देश रंगीला गीत में अपनी मधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात संकुल समन्वयक अनिल ढीढी ने बताया कि आगामी 28 एवं 29 जनवरी को उमरदा संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सिरगिड़ी
में किया जाएगा। जिसमें समस्त शिक्षकगण सूची अनुसार अपने बच्चों की समस्त खेलसूची लेते हुए आयेंगे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक अनिल ढीढी, प्राथमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ध्रुव,ग्राम प्रमुख हेमंत चंद्राकर, प्रहलाद चंद्राकर, गणेश यादव, हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पूनम चंद्राकर, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक भुनेश्वर साहू, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक साक्षी साहू, परस चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, चंद्रकला साहू, सोनी चंद्राकर, शोभा गुप्ता, चंद्रशेखर चंद्राकर, योगेश मधुकर, पंकज साहू, पुरुषोत्तम ध्रुव, पोखन चंद्राकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धरम चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वय का अनिल ढीढी ने किया।