जोगीडीपा में 45 लीटर कच्ची शराब बरामद
शुष्क दिवस पर गश्त के दौरान आबकारी टीम महासमुंद की कार्रवाई
,महासमुंद 31 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी मंडल प्रभारी श्री निधीश कोष्टी के मार्गदर्शन में 30 जनवरी को आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत्त महासमुंद ग्रामीण अंतर्गत ग्राम-जोगीडीपा थाना खल्लारी में कुछ लोगों द्वारा काफी मात्रा में शराब बनाने की सूचना पर गवाहों के समक्ष नाला किनारे झाड़ियों की तलाशी ली जाने पर तीन प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई प्रत्येक में 15-15 बल्क लीटर कुल 45 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं पांच प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई 100-100 किलो ग्राम कुल 500 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं मदिरा निर्माण सामग्री बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2011 की धारा 34(1) च 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा आरोपी की पता साजी की जा रही है।
उक्त कार्रवाई सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी सविता रानी मेश्राम के नेतृत्व में वृत्त महासमुंद ग्रामीण के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक दरसराम सोनी तथा आबकारी उपनिरीक्षक हृदय कुमार तिरपुड़े, आबकारी आरक्षक देवेश माँझी एवं आबकारी स्टाफ़ द्वारा की गई।