रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाया। जन्मदिन पर पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने रक्तदान किया। वहीं उनके समर्थक लक्ष्मीकांत यदु ने देहदान की घोषणा की। सात साल से बच्चे से लेकर सत्तर साल के बुजुर्गों ने जन्मदिन की बधाई दी।
पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा के जन्मदिन पर आज गुरुवार 10 जुलाई को जन्मदिन पर उनके निवास व भाजपा कार्यालय में बधाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने रक्तदान किया। भाजपा कार्यालय में बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, जिलाध्यक्ष एतराम साहू, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, संदीप दीवान, संदीप घोष, प्रशांत श्रीवास्तव, माधवराव टांकसाले, अग्रज शर्मा, मीना शर्मा, सुधा साहू, नागेंद्र गिरी गोस्वामी, सुजाता विश्वनाथन, वाणी तिवारी, सम्मी सलूजा, जितेंद्र साहू, गोविंद ठाकुर, उतरा प्रहरे, मोहन साहू, पवन साहू, हनीश बग्गा, शरद राव, अरविंद प्रहरे, हिरेन्द्र सोनी, पार्षद नानू भाई, विक्की गुरुदत्ता, नईम खान, चंद्रशेखर बेलदार, पीयूष साहू, मनीष शर्मा, कल्पना सूर्यवंशी, धनेश्वरी सोनवानी, ममता बग्गा, गोपी कन्नौजे, माखन पटेल, केशव साहू, खिलावन यादव, आकाश पांडे, दिनेश रूपरेला, गौरव राठी, रोशन बग्गज़ सरपंच साजन यादव, माखन सिन्हा, प्रेम साहू, यशवंत साहू, बल्लू यादव, कीर्ति बघेल, उमाकांत साहू, सुनील पटेल, सुनील निषाद, किशन कोसरिया, कुलजीत सलूजा, सागर साहू, संतु यादव, तेजराम साहू, नीलम यादव, लक्ष्मीकांत यदु, छन्नू साहू, अशोक ध्रुव, दशरथ साहू, चोवाराम साहू आदि ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शहर व ग्रामीण क्षेत्र से पहुचे समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। वही मोबाइल से बधाई देने के साथ ही सोशल मिडिया में बधाई देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बॉक्स इन्होंने किया रक्तदान
पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा के जन्मदिन पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों समर्थकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के संयोजक जितेंद्र साहू ने बताया कि पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा के जन्मदिन पर पिछले 10 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आशीर्वाद ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं को सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट प्रदान किया गया। वही जिला हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज की संयुक्त टीम ने रक्तदान शिविर लगाकर अपनी सेवाएं दी। इस बार रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दी। शिविर में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, महेंद्र सिका, हनीश बग्गा, मोहन साहू, विक्की गुरुदत्ता, भरत खत्री, सम्मी सलूजा, महेंद्र साहू, भावेश सिन्हा, प्रमीला साहू, प्रेम साहू, भुवनेश्वरी साहू, बिशनी यादव, रूपेश साहू, खेलन साहू, चक्रधर प्रधान, कीर्ति बघेल, भोजराम ध्रुव, चुम्मन निषाद, माखन पटेल, यादराम पटेल, डोमन यादव, चोवा साहू, दशरथ साहू, उमाकांत साहू, कुंदन साव, लवेश साहू, भरत टंडन, देवेन्द्र राय, हेमलाल यादव, रूपेंद्र निषाद, सियाराम निषाद, अमरजीत सिंग, लक्ष्मीकांत यदु, आकाश पांडे, गोपाल चंद्राकर, शंकर लाल ध्रुव, चेरकु जलछत्री, महेंद्र कुमार, ढाल चंद सहित सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद राठी भाई: पूर्व विधायक डा0 विमल चोपड़ा के जन्म दिन पर बधाई शुभकामनायें देते हुये नाया उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर संदेश दिया कि जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे बीमार लोगो के लिए खुन की आवश्यकता होती है। रक्त के लिए कोई फेक्ट्री नहीं होती एक मानव का दूसरे मानव में रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है इसलिए स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है।
