छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव प्रतियोगिता कल
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 16 दिसंबर 2024/ महासमुंद जिले में गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय नर्तक दलों की चयन प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक शाला, खैरा के मैदान में आयोजित होगी। निर्णायक मंडल की उपस्थिति में नर्तक दल अपनी लोककला प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1 बजे होगा। सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा साय आदिवासी विकास विभाग ने सभी पंजीकृत नर्तक दलों को आयोजन स्थल पर एक घंटे पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है|