थाना बागबाहरा के 03 प्रकरणों में कुल 20.16 लीटर अवैध शराब कीमती 10080 रूपये के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार।
कुंजूरात्रे महासमुंद बागबाहरा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले एवं मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। कि
।
थाना बागबाहरा के प्रकरण 01 दिनांक 30/07/2024 मुखबिर सूचना पर शराब दुकान बागबाहरा से सुनसुनिया गांव जाने मार्ग में किशन मानिकपुरी पिता स्व. मनोहर दास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 08 कर्रापारा बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में भरा 35 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला शराब 6.300 लीटर कीमती 3150रूपये को जप्त किया गया ।
प्रकरण 02 दिनांक 31/07/2024 को मुखबिर की सूचना पर सिलाबडेरा, शराब भट्टी पहुंच मार्ग बागबाहरा में चेतन ठाकुर पिता उत्तर ठाकुर उम्र 30 वर्ष साकिन कल्याणपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से 01एक प्लास्टिक बोरी में 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4320 रूपये 02 अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग की T.V.S. ज्युपिटर क्रमांक CG 06 GY 4094 कीमती करीबन 50000 रूपये कुल शराब, मोटरसायल कीमती 54320 रूपये को जप्त किया गया ।
प्रकरण 03* दिनांक 02/08/2024 को मुखबिर की सूचना पर देशी शराब भट्टी के पास सोनदादर रोड बागबाहरा में देवराज ताण्डी पिता सुराघुट ऊर्फ सुशांत ताण्डी उम्र 19 साल साकिन नुआगांव थाना कोमना जिला नुआपाडा उडिसा हाल वार्ड नं 14 पोटरपारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से 01एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में 29 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.220 लीटर कीमती करीबन 2610 रूपये 02 परिवहन में प्रयुक्त एक काला रंग की स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नम्बर वाली पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 15000 रूपये कुल शराब, मोटर सायकल जुमला कीमती 17610 रूपये को जप्त किया गया।
थाना बागबाहरा के 03 प्रकरण में कुल 20.16 लीटर अवैध शराब कीमती 10080 रूपये को जप्त कर 03 आरोपियों अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
*यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।*