मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चन्द्राकर की घोषणा के साथ महाशिविर ज्वाल का शुभारंभ
स्काउट गाइड कैम्प तृतीय दिवस महाशिविर ज्वाला का आयोजन
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुन्द: भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स विकास खण्ड स्तरीय चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर चंडी मन्दिर प्रांगण बिरकोनी में तृतीय दिवस संध्या महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चन्द्राकर पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त एवं पूर्व संसदीय सचिव, अध्यक्षता येत राम साहू जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि गण दाऊ लाल चन्द्राकर जिला सलाहकार, कौशलेन्द्र वैष्णव ब्लाक अध्यक्ष स्थानीय संघ, जिला उपाध्यक्ष गण जय पवार, एस चन्द्रसेन, सुधा साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष गण तारा चन्द्राकर, सीता डोंडेकर, ताम्रध्वज निषाद सरपंच बिरकोनी, हीरा बंजारे, नुकेश चन्द्राकर, कमल लुनिया, सरिता तिवारी, सुजाता विश्वनाथन, मंजू साहू, संजय शर्मा सभी को स्कार्फ से स्वागत के साथ जनरल सेल्यूट से सामूहिक अभिवादन कर अतिथियों को महाशिविर ज्वाल के लिये आमंत्रित किया गया जहाँ मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चन्द्राकर ने महाशिविर ज्वाल की विधिवत सुरुवात की घोषणा के साथ शिविर ज्वाल गीत सामूहिक गान से हुआ ततपश्चात शिविर संचालक तुलेन्द्र सागर द्वारा सभी अतिथियों का शिविर की ओर से स्वागत करते हुए शिविर प्रतिवेदन वाचन कर शिविर की गतिविधि से अतिथियों को अवगत कराया गया । साथ ही स्कॉउट गाइड भी अपने शिविर अनुभव को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किये साथ मे जो प्रशिक्षण में सीखे हैं जिसमें पैर से चोट लगने पर सहारा देकर सहायता, पानी मे डूबत5 हुए को रस्सी की सहायता से बाहर निकालना, कृत्रिम स्वास देना, स्कार्फ से , रस्सी से, चादर से, बेल्ट से स्ट्रेचर बना कर घायल की सहायता करना, बाकेट विधि से आग बुझाना आदि का प्रदर्शन किया गया पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाइड विंग से गुलाब टोली कर्मा नृत्य, मोंगरा टोली आदिवासी नृत्य, गेंदा टोली सुवा, सेवंती व चम्पा टोली ने छतीसगढ़ी गीत नृत्य, एवं स्काउट विंग से सिंह टोली पंथी, हाथी टोली देशभक्ति नृत्य, भालू टोली राउत नाचा प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिये। उद्बोधन की कड़ी में एस चन्दसेन जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जीवन मे अनुशासन का होना जरूरी है। जो अनुशाषित होते हैं उन्हें ही जीवन शीघ्र सफलता मितली है। अतः शिविर के सभी बच्चे अनुशाषित होकर यहां जो भी सिख रहे हैं उसे अपने जीवन मे उतारिये साथ ही अपने सहपाठियों को भी प्रेरित करें। दाऊ लाल चन्द्राकर जिला सलाहकार ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूर्व के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में हमने जिला से अधिक से अधिक बच्चों को जम्बूरी, राज्यपाल टेस्टिंग केम्प या हाइकिंग में सहभगिता के लिये जिला से अधिक से अधिक बच्चों की सहभगिता कराने हमे पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चन्द्राकर जी द्वारा कोटा मिल जाता था आज भी हम सभी मिलकर कोशिश करेंगे अधिक बच्चों की सहभागिता कराएंगे। साथ ही अधिक से अधिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कराएंगे। मुख्य अतिथि विनोद सेवन लाल चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन मे स्कॉउटिंग जीवन के अनुभव को साझा किया। स्कॉउट खोजी होते हैं, साहसी होते हैं, ईमानदार होते हैं, निडर होते हैं साथ ही नवीन जनकरियों को संग्रह भी करते हैं यह सभी बातें जीवन मे आगे चलकर बहुत कम आते हैं इन्ही सब का सार होता है सफलता यदि सफल होना है आगे बढ़ना हैं इन बातों को अपने में लागू करना होगा इन्ही सब बातों को यहां प्रशिक्षकों द्वारा बताया व सिखाया गया होगा। शिविर की सफलता के लिये सभी प्रशिक्षकों को एवं बच्चों को सहभगिता कराने के लिये प्रभारी शिक्षकों के साथ सभी स्काउट गाइड को बधाई व शुभकामनाएं दिए। अध्यक्षीय उदबोधन में येत राम साहू जिलाध्यक्ष ने कहा पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर से हमारे जिला के स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर को भरपूर सहयोग मिला है आगे भी आप सभी के सहयोग से जिला के स्काउट गाइड को अधिक से अधिक राज्यपाल राष्ट्रपति पुरस्कार के लिये तैयार कराने में हमारे जिला टीम ततपर है। इसके लिये हम अधिक से शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कराने का प्रयास करेंगें। शिविर आयोजक ब्लाक अध्यक्ष कौशलेन्द्र वैष्णव द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए ग्राम बिरकोनी को विशेष धन्यवाद व आभार दिया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्काउटर सुरेन्द्र मानिकपुरी ने किया। इस महाशिविर ज्वाल में प्रशिक्षक मंडल में तुलेंद्र सागर, रामकुमार साहू, प्रमोद कुमार कन्नौजे, लीनु चंद्राकर, लता वैष्णव, चंद्रकांता ठाकुर, हीरेन्द्र साहू, , मुरलीधर पटेल, अजय तांडी, के साथ प्रभारी शिक्षक वेदराम रात्रे, नरेश विश्वकर्मा ,सूरज चंद्राकर, यशवंत धृतलहरे ,चंद्र प्रकाश चंद्राकर ,कमलेश्वरी साहू ,तामेश्वरी साहू दामिनी वैष्णव ,मंजू साहू जितेंद्र चक्रधारी मिथलेश साहू नमिता ध्रुवंशी रानू जोशी कोमल साहू तारुण कुमार साहू, मुकेश प्रधान, गायत्री सेन, टिकेश्वरी चंद्राकर रितेश जोशी महेश ध्रुव मधुमति डहरिया देवेंद्र साहू, दिनेश घाडगे, सर्विस रोवर रेंजर एवं विकास खंड के स्काउटर गाइडर, स्काउट, गाइड रोवर, रेंजर के साथ चंडी मन्दिर दर्शनार्थियों की भी उपस्थिति रही