स्व. श्री प्रदीप उपाध्याय (रीडर, तहसील रायपुर) द्वारा 28 अक्टूबर 2024 को आत्महत्या मामले की जांच संबंधी
संपादक कुजकुमार रात्रे
महासमुंद छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर माध्यमः कलेक्टर, महासमुंद मामलास्व. श्री प्रदीप उपाध्याय (रीडर, तहसील रायपुर) द्वारा 28 अक्टूबर 2024 को आत्महत्या मामले की जांच संबंधी
महोदय,
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज, महासमुंद शाखा, के माध्यम से निवेदन किया जाता है कि 28 अक्टूबर
2024 को श्री प्रदीप उपाध्याय, रीडर लिपिक, तहसील रायपुर ने आत्महत्या कर ली। उनके सुसाइड नोट में
स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि तत्कालीन एसडीएम श्री गजेंद्र ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह, एवं
एसडीओ श्री देवेंद्र पटेल को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया है कि इन
अधिकारियों ने उन्हें “ब्राह्मण को भगाओ” कहकर प्रताड़ित किया, कलेक्टर के समक्ष उनके खिलाफ गलत
धारणा बनाई और खरोरा में उनका स्थानांतरण करवा दिया।
कलेक्टर को शिकायत के बावजूद श्री प्रदीप उपाध्याय की बात नहीं सुनी गई। सुसाइड नोट में
उपरोक्त अधिकारियों की संपत्ति की जांच की मांग भी की गई है। पुलिस को सभी प्रमाण उपलब्ध कराए जाने के
बावजूद, अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
ज
अतः छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज की ओर से यह मांग की जाती है कि उपरोक्त दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित
कार्रवाई की जाए ताकि प्रताड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस आशा के साथ यह पत्र, मम्बर प्रेषित है।
मान २० ही बीकान रीसचिव हेमेन्द्र आचार
नेत्र शास्त्री समीर तिवारी कार्यालय कलेक्टर
अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज, महासमुंद 392~~