आरोपीयों के कब्जे से 6 नग सोने की चैन कीमती 2,लाख 48 हजार ,500 सौ रूपये जप्त।
दीपावली त्यौहार का मौका उठाकर 6 नग सोने की चैन को चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं एक विधि से संधर्षरत् बालक महासमुन्द पुलिस की गिरफ्त में।
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार अग्रवाल पिता गोपीराम अग्रवाल संचालक राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा ने थाना पिथौरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.10.2024 जब मैं दुकान बढाने की तैयारी में था तभी सोने के सामानों को थैला में डालने हेतु शो केस के ऊपर चार बक्सा रखा था ,उसी समय एक व्यक्ति आकर मुझे सामने अलमारी पर रखे समान की ओर इशारा किया और एक समान दिखाने हेतु कहा जैसा ही मैं पीछे मुड़ा सामने रखे चार डब्बे सोने/चांदी के आभूषण में से एक डब्बा सोने की चैन जिसमें 6 नग सोने की चैन रखी थी। जिसकी कीमत लगभग 2,55,000 रूपये है तथा उसे एक बालक (बच्चा) के द्वारा उठा कर भाग गया है जो सी.सी.टी.वी. कैमरे में दिखा है। इस प्रकार प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध धारा 331(4) 305(a) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा नाबालिक बालक सहित 03 व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त सूचना के आधार पर (01) लक्ष्मण गोड पिता कृष्णा उर्फ शंकर गोड उम्र 24 वर्ष सा. बी.के. बाहरा, खल्लारी महासमुन्द (02) कलिंगा पिता सलावच्छन गोड उम्र 36 वर्ष सा. ग्राम भीमखोज, खल्लारी महासमुन्द एवं (03) विधि से संषर्घरत् बालक को पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किया गया ,जिसमें पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ । टीम के द्वारा तकनीकी तथ्यों के आधार पर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 29.10.24 को राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा में जाकर उक्त दुकान के साथ फ्राॅड कर तथा डब्बा सोने की चैन जिसमें 6 नग सोने की चैन को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से 06 नग सोने की चैन कीमती 2,48,500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल कीमती 80000 रूपये कुल जुमला कीमती 328500 रूपये जप्त कर विधि से संघर्षरत् बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई एवं दो अन्य आरोपियों के विरूध्द थाना पिथौरा में अपराध धारा 331(4) 305(a) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।