संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द शा. महाप्रभू वल्लभाचार्य महविद्यालय महासमुन्द में एम. काम. फायनल की छात्रा कु. बरखा राठी ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छ.ग. के प्रवीण्य सूची में चौथा स्थान हासिल कर माहेश्वरी समाज, अपने माता पिता एवं शहर का गोरव बढ़ायी है।उल्लेखनीय है कि कु. बरखा राठी के पिता प्रफुल्ल एवं माता सरोज राठी शहर के सफल एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी है तथा वार्ड क्र.14 गंजपारा के निवासी है। बरखा शुरू से मेधावी छात्रा रही बी.काम. की परीक्षा 2022-23 में प्रदेश के टॉप टेन में 10वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वत किया था
एम. कॉम फायनल 2024-25 में 78ः अंक अर्जित की है कु. बरखा एवं उनके माता पिता को गत दिनों में महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान मेडल, मोमेन्टो प्रशस्ति पत्र भेंट कर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा नवनिर्वचित पार्षद गण देवीचन्द राठी, पवन पटेल, सोसायटी अध्यक्ष रमेश साहू जनभागीदारी समिति के सदस्य महेश मक्कड़, संस्था की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति रीता पाण्डेय के हाथों सम्मानित किया गया । मेधावी छात्रा सुश्री राठी को माहेश्वरी समाज अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक सचिव पारस चाण्डक एवं पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी गई ।