स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
कुंजूरात्रे महासमुंद। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी बाबू नवा रायपुर स्थित संचनालय में पदस्थ सूरज नाग है। ACB की टीम क्लर्क से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें – रायपुर फ्लिपकार्ट से किया था मोबाइल ऑर्डर फिर डिलीवरी बॉय के आंख में मिर्ची फेंक कर लूट लिए 4 मोबाइल
स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क सूरज नाग नवा रायपुर स्थित संचनालय में पदस्थ है। वो गरियाबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स नेमिका तिवारी से 2 साल के एजुकेशन लीव के सेटलमेंट के लिए पैसे की मांग कर रहा था। नेमिका तिवारी ने अवकाश अप्रूव कराने के लिए संयुक्त संचालक (नर्सिंग) में आवेदन दिया था। सूरज फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार दोपहर क्लर्क सूरज ने नर्स को अपने राजेंद्र नगर स्थित सरकारी घर के पास बुलाया। नेमिका ने एसीबी के दिए 20 हजार कैश को क्लर्क के हाथों में दिया।
दौरान पहले से तैनात ACB के अफसरों ने तत्काल जाकर क्लर्क को दबोच लिया। टीम ने उसकी जेब से उन नोटों को भी बरामद कर लिया है। जिसे नर्स ने दिया था। टीम को तकनीकी जांच में उसके हाथों में केमिकल भी लगा हुआ मिला। क्लर्क को गिरफ्तार कर ACB आगे की कार्रवाई कर रही है।