स्वामी आत्मानंद तुमगांव में सायकल वितरण
कुंजूरात्रे महासमुंद तुमगांव हमारे विद्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में 23/08/2024 को सरस्वती सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया, इस कार्यक्रम में नव प्रवेशी नवमी के छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द के हाथों अंग्रेजी माध्यम के 17 तथा हिंदी माध्यम के 64 कुल 81 छात्राओं को सायकल प्रदान किया गया। विधायक जी ने उदबोधन में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्कृष्ट अध्यापन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पप्पू पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा किया गया। शालेय प्रतिवेदन का वाचन संस्था के प्राचार्य श्री एल. कुरील द्वारा किया गया। साथ ही साथ प्राचार्य द्वारा छात्रों को विद्यालय आने जाने में होने वाली असुविधा को दूर करते हुए उन्हें नियमित रुप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किए। जिससे छात्र अध्यापन से वंचित न हो। इस कार्यक्रम का संचालन श्री अश्वनी धीवर जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के महामंत्री श्री प्रदीप चंद्राकर, श्रीमती अंकिता जार्ज रावते, श्री रमेश साहू जी, धर्मेन्द्र यादव जी, एवं अन्य अतिथिगण के साथ साथ विद्यालय के स्टॉफ सस्था प्रमुख श्री एल कुरिल सर, श्री आई एल साहू सर, एस.डी. जेंद्रे,श्री के आर साहू सर, श्रीमती के. कुजूर, हेमलता साहू, सविता ध्रुव, अंकिता ठाकरे, पवन डडसेना, सिद्धान्त गायगौरे, सजल चंद्राकर, सागर झा , सुरेश यादव एवं छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।