पैदल यात्रा के साथ 6 सूत्रीय मांगो को लेकर उपमुख्यमंत्री निवास का घेराव किये जाने बाबत्।
कलेक्टर महोदय रायपुर मान. पुलिस अधिक्षक रायपुर
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुरछत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन व अन्य समस्या बना हुआ है। 4 से 5 महिना व्यत्ति हो जाने के पश्चात भी कर्मचारियो का वेतन भुगतान नहीं होता है अभी भी कई नगरीय निकायों/ निगमों में 2 से 3 माह का वेतन भुगतान हेतु लंबित है।
नगरीय निकायों के कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। नगरीय निकाय के कर्मचारीहित हेतु संघ के 6 सूत्रीय मांग को लेकर संचालक / सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन को कई बार पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।
यदि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 20/08/2024 तक 6 सूत्रीय हमारी मांगे पूरी नहीं कि जाती है तो भारतीय तिरंगा झंडा सहित पैदल मार्च यात्रा करते हुय मान. उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री श्री अरूण साव जी के निवास का घेराओ दिनांक 27/08/2024 दिन मंगलवार समय 12.00 बजे से किया जावेगा। घेराओ हेतु पैदल मार्च यात्रा नल घर (सुभाष स्टेडियम) रायपुर से उपमुख्यमंत्री निवास तक रहेगा।
इसके पश्चात भी शासन द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं कि जाती है तो नगरीय निकाय के कर्मचारी तूता रायपुर में स्थित धरना स्थल पर कभी भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेगें, जिसमें निकाय के सभी आवश्यक मूलभूत एवं आवश्यक सेवाऐं बंद रहेगी जिसकी समस्त जाबदेही: छत्तीसगढ़ शासन, प्रशासन की