45 लीटर (महुआ) शराब के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 02 व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त् में।
थाना सरायपाली पुलीस की कार्यवाही।
कुंजूरात्रे महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
कि दिनांक 08.08.2024 को पुलिस की टीम के द्वारा जोगनीपाली रोड सरायपाली के पास में वाहनों चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान 01 मोटर सायकल क्रमांक CG 06HA 7239 में 02 व्यक्ति सवार थे जिसे जोगनी पाली के पास रोका गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) धीरज दस मानिकपुरी पिता उत्तरा मानिकपुरी उम्र 27 वर्ष सा. वार्ड न. 03 जोगनीपाली, सरायपाली एवं (02) विधि से संघर्षरत बालक का निवासी होना बताये। दोनो संदिग्ध दीख रहे थे जिसके आधार पर तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान दोनो व्यक्तियों के कब्जे से एक सन बोरी में 09 नग प्लास्टिक झिल्ली में प्रत्येक झिल्ली में 05-05 लीटर भरा हुआ महुआ शराब भरी हुई जुमला 45000 ML (45 लीटर) कीमती 9000 रूपये एवं शराब परिवहन में उपयोग किये वाहन मो0सा0 होण्डा साइन मो.सा. क्र. CG06HA7239 किमती 30000/रूपये जुमला कीमती 39000 रूपये मूल्य का जप्त कर दोनो व्यक्ति के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही किया गया।यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।