छत्तीसगढ़
त्रिमुर्ति कालोनी वार्ड क्रमांक 16 शिव चौक के पास रोड की ऐसी हालत
कुंजूरात्रे महासमुंद त्रिमुर्ति कालोनी वार्ड क्रमांक 16 शिव चौक के पास रोड की ऐसी हालत है कि आवागमन का रास्ता अवरूद्ध हो गया है यहां पर रहने वाले लोगों को आने जाने में बहुत ही तकलीफें है शासन प्रशासन समस्या का समाधान करने के बजाय मौन बैठे हुए है यहां परआने जाने वाले के साथ कुछ भी घटनाएं घटित हो सकती है आम नागरिक की मूलभूत समस्याएं रोड, नाली,बिजली,पानी इन सबका निराकरण तत्काल होना चाहिए।बच्चे स्कूल नही जा सकता हैं