जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए गजेंद्र साहू
कुंजूरात्रे महासमुंद तुमगांव,राज्य शासन के निर्देश अनुसार नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक 4 5 6 7 8 के लोगों के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन बाजारपारा के रंगमंच में किया गया, जिसमें नगर पंचायत तुमगाव के पार्षद गजेंद्र साहू पार्षद विजय बांधे,गौतम सिन्हा,शैलेंद्र सेन के. के साहू ने उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन भरने में मदद किया, तथा अधिकारी, कर्मचारियों से शीघ्र शिविर में मिले आवेदनों का निराकरण करने निर्देशित किया,गजेंद्र साहू ने बताया कि शिविर में पीएम आवास पेंशन योजना महतारी वंदन,किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, वार्डों में लाइट की समस्या,नालियों की सफाई,सीसी रोड नाली निर्माण की मांग लेकर आवेदन मिले साथ ही उनकी समस्याओं को प्रमुखता से ध्यान देते हुए तत्काल निराकरण करने से शिविर स्थल में मौजूद विभाग प्रभारियों,कर्मचारियों को निर्देशित किया,गजेंद्र साहू ने कहा आगामी शिविर में अपने पार्षदों के साथ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे