छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत मोंगरा के सरपंच श्रीमती सरिता रिखी राम जी साहू के साथ सभी मिलकर वृक्षारोपण किया गया है
कुंजूरात्रे महासमुंद वृक्षारोपण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आज हमारे ग्राम मोंगरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शाला समिति, ग्राम पंचायत मोंगरा के सरपंच श्रीमती सरिता रिखी राम जी साहू के साथ सभी मिलकर वृक्षारोपण किया गया है आप सभी से निवेदन है कि शाला परिसर में गाय बैला भैंसों आदि को जाने ना दे क्योंकि हमारे बच्चों के सहयोग परिश्रम से वृक्षारोपण किया गया है वह नुकसान ना हो इस कार्य में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग अनिवार्य है और सभी युवा साथियों से निवेदन है की कल रविवार के दिन सिर्फ एक घंटा का बहुमूल्य समय देकर सार्वजनिक जगहों में साफ सफाई स्कूल परिसर में साफ सफाई करने में सहयोग प्रदान करें आपका अपना सेवक सरपंच श्रीमती सरिता रिखी राम जी साहू ग्राम पंचायत मोंगरा