यूंका प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे महासमुंद, ली कार्यकर्ताओं की बैठक
कुंजूरात्रे महासमुंद । जिला युवा कांग्रेस की बैठक लेने आज प्रदेश युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा का नगर आगमन हुआ। इस दौरान नेहरू चौक में श्री शर्मा का युकां प्रदेश महासचिव निखिलकान्त साहू के नेतृत्व में युकांजनों ने भव्य स्वागत किया।
कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में श्री शर्मा ने जिले के यूकां पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी 24 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज के नेतृत्व में विधान सभा घेराव कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें युवा कांग्रेस की सहभागिता अधिक से अधिक करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में युवा कांग्रेस की सक्रियता व गतिविधियों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिले में युवा कांग्रेस की सक्रियता सराहनीय है। बैठक को प्रदेश महासचिव निखिलकान्त साहू,सौरभ लोधी अध्यक्ष विधानसभा युका,शाहबाज़ राजवानी जिलाध्यक्ष एनएसयुआई ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अमन चंद्राकर ज़िलाउपाध्यक्ष युका,रत्नेश साहू,शुभम चंद्राकर, कान्हा प्रधान,सन्नी महानन्द,देवेंद्र चंद्राकर,मोहम्मद अज़हर, पूनम ध्रुव,पुष्कर साहू,अब्दुल सुफियान,आकाश निषाद, निहार चाकोले,रत्न पाल, टेमन साहू,होरिलाल साहू, टकेन यादव, दामू साहू, आयुष भोसले, कुणाल सेन,मोहित यादव,सोमेश्वर साहू, बबलू कन्नौजे, युवराज कन्नौजे,….. सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।