सवारी बस से भारी मात्रा में चांदी की सिल्ली कर रहे थे तस्करी।
व्यक्ति के पास से 29.210 किलो ग्राम चांदी की सिल्ली कीमती 28,33,370 रूपयें (अठाईस लाख तैतीस हजार तीन सौ सत्तर रुपए) जप्त।
सम्पादक कुजूरात्रे सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी।
इसी दौरान दिनांक 21/10/2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि महापात्र बस मे एक व्यक्ति लोहराचट्टी उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है तथा बैग मे कुछ संदिग्ध सामान रखा है कि सूचना पर ग्राम रेहटीखोल एन एच 53 रोड जाकर मुखबीर के बताये व्यक्ति के तलाश मे बैठे थे तभी महापात्र बस रेहटीखोल की ओर आते दिखे जिसे रोककर बस मे बैठे यात्रियो की चेकिंग की गई उक्त बस मे मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया का एक संदेही व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुखदेव ठाकुर पिता हरेन्द्र कुमार ठाकुर उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 13 गोपालपुर हरसहाय खिडकी शमशहबाद थाना शमशहबाद जिला आगरा हॉल मुकाम गोलबाजार रायपुर का निवासी होना बताया जो अपने पास मे एक बैग रखा था उक्त बैग मे रखे सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब एवं सही जबाब नही दिये जाने पर समक्ष गवाहन के उक्त बैग की तलाशी लिया गया जिसमे बैग के अंदर 23 नग कच्ची चांदी का छोटा एवं बडा टुकडा मिला जिसे वजन करने पर कुल वजनी 29.210 किलोग्राम कीमती 2833370 रूपये होना पाया गया। उक्त चांदी के टूकडो के संबंध में नोटिस देकर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा जो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया जिससे बैग के अंदर 23 नग कच्ची चांदी का छोटा एवं बडा टुकडा कुल वजनी 29.210 किलोग्राम कीमती 2833370 रूपये को जप्त कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत् कार्यवाही किया गया।
जप्त सामग्री:-01. 23 नग कच्ची चांदी का छोटा एवं बडा टुकडा कुल वजनी 29.210 किलोग्राम कीमती 2833370 रूपये।उपर्युक्त सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।