महासमुंद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी विजय प्राप्त हुआ
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के जिला महासमुन्द गरियाबंद जिला के अंतर्गत राजिम एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से विजय के बाद आज कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख बारौडा चौक पर जमकर आतिशबाजी करते हुए ढोल बाजे नगाँढो के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।इस अवसर पर महासमुुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंह ने कहा सभी का लक्ष्य था नरेंद्र मोदी को पुनःप्रधानमंत्री बनना है वह सपना आज हमारा पूरा हो रहा है।यह पूछे जाने पर की 400 से अधिक का जो लक्ष्य था वह पूरा क्यों नहीं हो पाया तो वे कहते हैं हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना और रूप कुमारी चौधरी को महासमुंद लोकसभा से विजय दिलाना था जो हमने प्राप्त कर लिया है और इससे बड़ी हमारे लिए कोई बात नहीं हो सकती, छत्तीसगढ़ में 10 सीट पर हम विजय हासिल कर चुके हैं और एक सीट पर कांग्रेस जीत पाने सफल हुई है।