छत्तीसगढ़

पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों के साथ सतनामी समाज पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार  ( कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की दी चेतावनी)

कुंजूरात्रे महासमुंद – सेवाती निवासी महेश घृतलहरे हत्याकांड व छात्रावास में अध्यनरत नीलम टंडन खुदकुशी एवं आदित्य हास्पिटल में ऑपरेशन के दौरान खोलबाहरिन कुर्रे की मृत्यु पर दर्ज मामले को पुलिस कार्यवाही से नाराज पीड़ित परिवार के साथ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह से मिलकर तीनों प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने की लिखित में आवेदन दिया और तीनों प्रकरणों में सही कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक को लिखे आवेदन अनुसार बागबाहरा थाना क्षेत्र के रेवा में सेवाती निवासी महेश घृतलहरे की हत्या व उनके अन्य दो साथियों के साथ हुए प्राणघातक हमले के आरोप में पुलिस द्वारा गवाहों व साक्ष्य के आधार पर पांच लोगों को पुछताछ के लिए थाना में लाया गया था।घटना के दो दिन तक पुलिस द्वारा अधिकृत खुलासे ना कर एक आरोपी गणेश देवांगन जो मुख्य आरोपी संजु देवांगन पिता जी है को छोड़ दिया गया। और एक अपचारी बालक व तीन अन्य को आरोपी बनाया गया है। जबकि गवाहों के अनुसार गणेश देवांगन उक्त हत्या में शामिल रहा है। साथ ही एक गवाह को भी चोट लगी है जिस पर पृथक से एक और एफआईआर लिखे जाने व गणेश देवांगन की गिरफ्तारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी से पुनः जांच कराने की उल्लेख किया गया है।

इसी प्रकार महासमुंद थाना क्षेत्र के आदित्य अस्पताल में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को आपरेशन के दौरान डॉक्टरो की लापरवाही से श्रीमती खोलबाहरिन कुर्रे पति रामलाल कुर्रे की तेंदुलोथा बागबाहरा निवासी की मृत्यु हो गई थी जिस पर महासमुंद थाना में अपराध दर्ज किया गया है। परन्तु आज तक पीएम रिपोर्ट की सम्पूर्ण जानकारी परिजनों को नहीं दिया गया है और ना ही कोर्ट में चालान पेश किया है। जबकि इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित करने के बावजूद पुरी रिपोर्ट नहीं दिये जाने से स्पष्ट होता है कि आरोपित डॉक्टर को बचाने के लिए पुलिस द्वारा जानबूझकर समय सीमा में चालान पेश नहीं किया जा रहा है।

 

तीसरा मामला महासमुंद थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में रहने वाली नीलम टंडन पिता तेजनलाल टंडन ने कुलदीप सिंह राठौड़ नाम के लड़के के दबाव में आकर 22 फरवरी 2023 को जहर खा ली थी और इलाज के दौरान 3 मार्च 2023 को मृत्यु हो गई थी जिस पर थाना व एसपी के पास परिजनों के साथ समाज द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने आवेदन दिया गया था परन्तु एक साल के बाद भी मामले की खुलासा नहीं किए जाने से समाज भेद-भाव महसूस कर रही है।

परिजनों और समाज प्रमुखों द्वारा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने की जिद पर देर शाम तक इंतजार के बाद बैठक छोड़कर मुलाकात किया और सभी प्रकरणों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए बागबाहरा एसडीओपी को निर्देशित भी किया।

मुलाकात करने वालों में मृतक महेश घृतलहरे की पत्नी व गवाहों के साथ परिजन तथा मृतक खोलबाहरिन के पुत्र, मृतक नीलम के पिता व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युथ प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे, जिला सचिव रेखराम बघेल, युथ जिलाध्यक्ष तरुण व्यवहार, प्रवक्ता विजय मिर्चें, बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष चिंता साय , रामनारायण जांगड़े, गणेश टंडन व जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर प्रमुख रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button