कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग धुआंधार प्रचार
कुंजूरात्रे महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने शहर के वार्ड 1, 12,13,14, 15,16, 19,20 एवं 23 में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में प्रचार किया। नागरिकों से मुलाकात कर उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ताम्रध्वज साहू को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को बताया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब परिवार की महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। देशभर के युवाओं को 30 लाख सरकारी नोकरी, भूमिहीन परिवार को जमीन, किसान न्याय के तहत काम से कम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाएगा और सरकार आने पर देश मे नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकारों के बाद परामर्श कर और उसमें संशोधन किया जाएगा जैसी कई अहम घोषणाएं हैं। प्रचार के दौरान नागरिकों ने श्रीमती महिलांग का अभिवादन किया जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने हाथ जोड़कर सभी नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।*