Christmas : हिमाचल में 4 लाख से अधिक पर्यटकों का जमावड़ा
शिमला. हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. आलम यह है कि शिमला और मनाली (Manali) में तिल धरने की जगह नहीं बची है. शिमला और मनाली में बीते तीन दिन में 4 लाख के करीब टूरिस्ट आए हैं. शिमला में होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत हो गई है. शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है . कारोबारी भी खुश है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सैलानी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंच रहे हैं.
लॉन्ग विकेंड के चलते शनिवार से सोमवार तक छुट्टियां हैं. ऐसे में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है.हिमाचल में क्रिसमस के लिए धर्मशाला, शिमला, नारकंडा, मनाली के अलावा, डलहौजी सहित अन्य इलाकों में ज्यादा टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. शिमला पुलिस ने शहर में गाड़ियों की एंट्री का आकंड़ा जारी किया है, जिसके अनुसार, बीते 72 घंटे में शिमला में 55, 345 वाहनों की एंट्री शोघी बैरियर पर दर्ज हुई है. लगातार यह आंकड़ा बढ़ रहा है.
उधर, कोरोना के खतरे के बीच नए साल के जश्न को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भीड़ भाड़ में मास्क पहनने, दो गज की दूरी और कोविड अनुरूपी व्यवहार अपनाने की गाइडलाइन जारी की गई हैं. शिमला के रिज मैदान में आज से विंटर कार्निवाल का आगाज होने जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी सभी होटलियर से बैठक कर पर्यटकों को कोविड को नियमों की पालना करने के लिए जागरूक करने को कहा है. हालांकि शिमला में जुट रही पर्यटकों की भीड़ के आगे प्रशासन की तैयारी फीकी नजर आ रही है.