छत्तीसगढ़

प्रताड़ित किए गए व्यक्तियों का साफ _ साफ जिक्र किया है l मृतक ने इन 5 व्यक्तियों को अपनी प्रताड़ना

कुजूरात्रेमहासमुन्द इंजीनियर अनिमेष रघुवंशी उर्फ़ पारुल आत्महत्या प्रकरण  l विगत दिवस 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को एक जिंदादिल, मिलनसार, हँसमुख युवा इंजीनियर अनिमेष उम्र 37 वर्ष निवासी _ महावीर पार्क महासमुन्द, छत्तीसगढ़ ( पिता  प्रकाश सिन्ह रघुवंशी, निवासी _ प्रोफेसर कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़) द्वारा की गई आत्महत्या पुलिसिया निकम्मेपन की कहानी दुहरा रही है, जबकि मृतक ने अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में सभी परिस्थितियों का एवं प्रताड़ित किए गए व्यक्तियों का साफ _ साफ जिक्र किया है l मृतक ने इन 5 व्यक्तियों को अपनी प्रताड़ना / आत्महत्या का कारक बताया है कि जिनमे से 4 महासमुन्द शहर के एवं एक व्यक्ति रायपुर छत्तीसगढ़ से है l जो इस प्रकार है 1. राजा जैन 2. राकेश जैन दोनों बी टी आई रोड महासमुन्द निवासी 3. अब्दुल सूफियान इमली भाटा महासमुन्द निवासी 4. लक्की सरदार (उपवेजा) गुरूद्वारा के पीछे, मस्जिद में पास, महासमुन्द निवासी 5. प्रशांत शुक्ला, रायपुर निवासी l ( मृतक ने इनकी सारी / डीटेल जानकारी अपने मोबाइल में होना बताया है) सुसाइड नोट के अनुसार उसने राजा / राकेश जैन के दो भवन के निर्माण (ग्राम _मचेवा में एवं बजरंगी मंदिर, सिन्हा निवास के पीछे ग्राम मचेवा तह. /थाना /जिला महासमुन्द, महासमुन्द से दूरी लगभग 2 किलो) के निर्माण का उल्लेख किया है जिसकी कीमत 65 लाख रुपये बताई गई है, मृतक के अनुसार इसका मात्र उसे 35 लाख की ही राशि का भुगतान किया गया ( 30 लाख रुपये बैंक द्वारा एवं 5 लाख रुपये नकद) शेष राशि 30 लाख रुपये के भुगतान के लिए आनाकानी करने की गई /नहीं दी गई l इसी प्रकरण से इस युवा इंजीनियर का जीवन बर्बाद होने लग जाता है l यही वजह से मृतक ने बाजार के ( बिल्डिंग मटेरियल) दुकानदारों को देने के लिए 2 लाख, 4 लाख की शक़्ल के रूप में 40 लाख रुपये इमली भाटा, महासमुन्द निवासी किसी अब्दुल सूफियान से 20 % प्रति सप्ताह की दर से लिया ( दिलचस्प बात यह है कि उसने इस 40 लाख की राशि का लगभग एक करोड़ दस लाख से अधिक दे भी चुका था l) और मृतक द्वारा अब्दुल सूफियान के भवन का निर्माण किया जाना बताया, जिसकी लागत 22 _ 23 लाख रुपये बताई गई, जिसका इस व्यक्ति/अब्दुल सूफियान ने मात्र 10 लाख ही दिया और पैसे मांगने में दसों तरह की धमकी की बात करता रहा l इसी तरह आरोपी लक्की सरदार से 6 लाख रुपये 10 % प्रति सप्ताह लेना बताया और इस राशि को भी ब्याज समेत चुकाने की बात आरोपी ने अपने सुसाइड नोट में कही है इसके बावजूद भी लक्की सरदार ने विगत दिनों अनिमेष से उसका ATM कार्ड एवं गाड़ी छीन ली थी और उसे दस तरह की धमकी देने की बात कही है l इसी तरह आरोपी नम्बर 5 रायपुर निवासी प्रशांत शुक्ला का मृतक द्वारा 10 लाख के देने की बात कही, जिसे देने के बावजूद भी प्रशांत ने मृतक का चेक बाउंस करा कर उसे फिर पैसा देने का दबाव बना धमकी दे रहा था का उल्लेख सुसाइड नोट में है l मृतक ने अपने सुसाइड नोट में इन पांचो पर अपनी आत्महत्या / प्रताड़ना का साफ _ साफ आरोप लगाया है l उसने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा कि कि पापा आप राजू भईया (विधायक महासमुन्द) एवं किसी कृष्णा भईया से मिलने का जिक्र किया है, जो इन्हें न्याय दिलाएंगे l ज्ञात हो इन सूदखोरों के कारण पहले भी अनेक परिवार बर्बाद हो चुके हैं अनेकों ने आत्महत्या भी की जिनमें से मालधक्का महासमुन्द निवासी पुरूषोत्तम चौहान, आदिमजाति विभाग महासमुन्द के चपरासी राम खिलावन और अन्य l महासमुन्द पुलिस का गांजा तस्करी रोकने में महारत हासिल है परन्तु शहर के अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए अब तक फिसड्डी साबित हुई है, यही वजह है कि उनके ही महकमे के जानदार पुलिस कर्मी विकास शर्मा की हत्या या मृत्यु के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हो रही हैl इसी तरह किशनपुर, पिथौरा जिला महासमुन्द के सामुहिक हत्याकांड के मामले में सीबीआई की मदद लेनी पड़ी उसके बाद भी एक /मुख्य आरोपी बच निकला l इस प्रकरण में भी पुलिस ने अब तक प्रेस कांफ्रेंस नहीं ली जबकि गांजे के प्रकरण में ऐसा नहीं करती l महासमुन्द शहर में अवैध शराब, सट्टा, विकेट सट्टा बेधड़क जारी है l जिस शहर का प्रशासन विद्यार्थियों/बुजुर्गो /मरीजों को लाउड स्पीकर्स राहत नहीं दिला सकता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button