अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी
।कुजूरात्रे महासमुंद 19 मार्च 2024/ अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान ग्राम जिवतरा थाना महासमुंद में जिवतरा डेरा नदी किनारे अज्ञात आरोपी के कब्जे से लावारिस स्थिति में 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 50 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क), 34(2), 34(1)(च) 59(क) के तहत कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी की तलाश करने पर एवं गांव वालों से पूछताछ पर उनका कोई पता नहीं चला। प्रकरण को विवेचना में लिया गया, पतासाजी जारी है।उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त महासमुंद शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त महासमुंद आन्तरिक हृदय कुमार तिरपुडे, आरक्षक संजय तिवारी तथा आबकारी स्टाफ महासमुंद शहर/ग्रामीण/आंतरिक/बागबाहरा उपस्थित थे
।