छत्तीसगढ़
कार्यालय परिषर की शाखाओं में गंदगी देख भड़की नपाध्यक्ष राशि
।
कुजूरात्रे महासमुंद। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने नगर पालिका कार्यालय में संचालित शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शाखाओं के कक्ष की दीवारों पर जाले और गंदगी देख वे भड़क उठी और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि कार्यालय परिसर के साथ अपनी शाखाओं।
के कमरे की दीवारों पर जाले और फ़ंखो में लगे गर्दो की सफाई कर कमरे को साफ सुथरा रखें। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष के साथ पार्षद सरला गोलू मदनकार के साथ विभाग प्रमुख मौजूद रहे
।

