छत्तीसगढ़

नेहरू ने कहा था बच्चे एक सुंदर पुष्प के समान होते हैं – योगेश मधुकर 

मिडिल स्कूल चिंगरौद में बाल दिवस मनाया गया

संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के मनोरंजन हेतु भाषण प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, सामूहिक एवं एकल नृत्य का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ बच्चों के द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया।

शिक्षक योगेश कुमार मधुकर के द्वारा बच्चों को बाल दिवस का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में मनोनीत पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिवस आज ही के दिन बाल दिवस अर्थात चिल्ड्रन डे के रूप में बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू को बच्चे बहुत ही पसंद थे। उन्होंने बच्चों की उपाधि एक कोमल पुष्प से की थी क्योंकि बच्चों का तन एवं मन एक सुंदर पुष्प के समान ही होता है जो बड़ों को निःसंदेह अपनी ओर वात्सल्य प्रेम से खींच लेते हैं। पंडित नेहरू ने कहा था कि बच्चे राष्ट्र के निर्माता कहे जाते हैं इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देना एक पालक एवं शिक्षक का महत्वपूर्ण कर्तव्य होता है उद्बोधन की इसी कड़ी में शिक्षक डिगेश कुमार ध्रुव ने बच्चों से कहा कि आज का दिन बच्चों का विशेष दिन होता है। प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी कड़ी में हमारे स्कूल के द्वारा भी बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए कुर्सी दौड़, सामूहिक एवं एकल नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कक्षा छठवीं से कुर्सी दौड़ में पहले स्थान पर फूलेश्वर साहू एवं द्वितीय स्थान पर वेद प्रकाश ध्रुव रहे इसी तरह लड़कियों में कक्षा सातवीं से पहले स्थान पर योगिता निषाद एवं दूसरे स्थान पर कक्षा आठवीं से गोमती साहू रही। सामूहिक नृत्य में दामिनी निषाद एवं भारती विश्वकर्मा कक्षा सातवीं से द्वितीय स्थान पर तनुजा निषाद एवं रुक्मणी निषाद एवं तृतीय स्थान पर रोशनी मानिकपुरी कक्षा आठवीं से एकल नृत्य पर रही सभी प्रतिभागियों को कलम एवं चॉकलेट वितरण कर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश मधुकर ने तथा आभार प्रदर्शन कक्षा आठवीं की छात्रा एवं शालानायिका मेघना तारक के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button