छत्तीसगढ़
मां कर्मा फिल्म के छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्टार प्रचारक बने : किसान नेता अशवंत तुषार साहू
महासमुन्द छत्तीसगढ़ प्रदेश के अशवंत तुषार साहू बने स्टार प्रचारक बॉलीवुड में पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही. हिंदी फिल्म धार्मिक पिक्चर मेरी मां कर्मा इसके निर्माता डि. यन साहू छत्तीसगढ़ डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह लेखक आरुषि बागेश्वर सिंगर अनुराधा पौडवाल जैसे फिल्म जगत की जाने-माने कलाकार वह सिंगर कार्य कर रहे हैं यह धार्मिक फिल्म सिनेमा घर में 4 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी इस ऐतिहासिक मूवी के नारायण लाल साहू राष्ट्रीय स्टार प्रचारक। एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्टार प्रचारक के रूप में श्री अशवंत तुषार साहू को चुना गया है, इस अवसर पर सुरेश साहू रेखीराम साहू रामकुमार साहू प्रदीप साहू मुकेश साहू ललित साहू महेंद्र साहू पप्पू साहू कोमल साहू शंकर साहू व अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य का कामना किया