छत्तीसगढ़

महासमुन्द पुलिस के द्वारा 17 प्रकरणों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार

महासमुन्द पुलिस अधीक्षक महासमुंद आशुतोष सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में जिले मे शराब की अवैध बिक्री के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही।महासमुन्द पुलिस के द्वारा 17 प्रकरणों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 127 लीटर शराब कीमती 30180 रूपये के अवैध शराब जप्त किया गयछत्तीसगढ निर्मित अंग्रेजी व देशी एवं हाथ भट्ठी महुआ शराब शराब की बिक्री एवं परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।अधीक्षकपुलिस अधीक्षक महासमुन्द  आशुतोष सिंह (IPS) के द्वारा महासमुन्द जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे अभियान चलाकर लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण एवं अवैध मादक मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। ।इसी तारत्म्य में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री आशुतोष सिंह के निर्देश पर महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द समस्त थाना/चौकी द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत् छत्तीसगढ निर्मित अंग्रेजी एवं देशी शराब, हाथ भट्ठी महुआ शराब तथा ओडिश निर्मित महुआ शराब भारी मात्रा में पडया गया।थाना बसना में 05 प्रकरणों में 05 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 66000 एमएल शराब कीमती 13200 रूपयें जप्त। थाना कोमाखान में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 9500 एमएल शराब कीमती 1800 थाना पटेवा में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 16760 एमएल शराब कीमती 3300 रूपयें जप्त।थाना तेन्दूकोना में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 7020 एमएल शराब कीमती 3120 रूपयें जप्त । थाना बलौदा में 02 प्रकरणों में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 13000 एमएल शराब कीमती 2600 रूपयें जप्त। थाना पिथौरा में 01 प्रकरण में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 3000 एमएल शराब कीमती 600 रूपयें जप्त किया गया। थाना महासमुन्द में 01 प्रकरण में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 3630 एमएल शराब कीमती 1960 रूपये जप्त ।थाना बागबाहरा में 01 प्रकरण में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 6300 एमएल शराब कीमती 2800 महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 17 प्रकरणों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर 127010 एमएल कुल 127 लीटर शराब कीमती 30180 रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही गई।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक आशुतोषे  मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा  यूलैंडन, यार्क 0अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द  अजय शंकर त्रिपाठी, श्रीमती सारिका वैघ अनु0अधिकारी (पुलिस)   प्रेम लाल साहू, अनु0अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस की टीम के द्वारा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button