04 आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।

।
कुजूरात्रेमहासमुन्द पुलिस के द्वारा 05 प्रकरणों में कुल 52.10 लीटर शराब कीमती 15550 रूपये जप्त कर 04 आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
थाना महासमुन्दमें 01 प्रकरण में आरोपियों 01. सीताराम घृतलहरे पिता स्व0 राम सिंग घृतलहरे उम्र 45 वर्ष 02. हरिशचंद घृतलहरे पिता सीताराम घृतलहरे उम्र 22 साल साकिनान ग्राम धनसुली थाना व जिला महासमुंद से कुल 19 लीटर शराब कीमती 3800 रूपयें जप्त किया गया *थाना बागबाहरा* में 02 प्रकरणों में आरोपीयों 01. गोंविंद गोंड पिता बलीराम उम्र 41 वर्ष सा. हरनादादर, बागबाहरा, महासमुन्द 02. तीजउ साहू पिता जीवराखन उम्र 50 वर्ष सा. खदरही नवाडीह, बागबाहरा महासमुन्द से कुल 12 लीटर शराब कीमती 2400 रूपयें जप्त किया गया ।
थाना तेन्दूकोना में 01 प्रकरण में आरोपी मुकेश सोनी पिता मुरलीधर उम्र 40 वर्ष सा. भीखापाली, तेन्दूकोना महासमुन्द से कुल 17.10 लीटर शराब कीमती 8550 रूपये जप्त किया गया थाना बसना में 01 प्रकरण में आरोपी धनेश्वर पटेल पिता बिहारी उम्र 26 वर्ष सा. जबलपुर, बसना महासमुन्द से 04 लीटर शराब कीमती 800 रूपयें जप्त किया गया। महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई है।
