रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री एवं पार्षद विजय साव ने कहा कि भाजपा और खनिज विभाग के संरक्षण में गजब का खेल चल रहा है ग्राम बरबसपुर,बिरकोनी सहित कुछ नदी से लगे ग्राम में रेत का खेल खनिजों का अवैध उत्खनन लंबे समय से चल रहा है और वर्तमान परिस्थिति अनुसार इस अवैध खेल में खनिज विभाग और भाजपा सरकार का पूरा-पूरा मौन समर्थन है,क्योंकि अतिरिक्त कमाई के चक्कर में खनिज विभाग के अधिकारी और महासमुंद के भाजपा नेता पर्यावरण और राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं इस मामले में कई गुना पैसों का खेल चल रहा है यहां अवैध रेत परिवहन का काम 24 घंटे भारी मात्रा में किया जा रहा हे जिनसे खनिज विभाग पैसा तो वसूल लेता है लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहा है जिस की वजह से अवैध उत्खननकर्ता के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पा रही है बरबसपुर और बिरकोनी और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध उत्खननकर्ता द्वारा बिना लीज की रेत खदानों पर अबैध उत्खनन जारी है, एवं बड़े बड़े डंपर पोकलेन गैर जिम्मेदार अधिकारीयों की कृपा से चलने की भी खबर है खनिज विभाग ने कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा इससे साफ जाहिर होता है कि खनिज विभाग से माफियाओं से पूरी डील हुई है अवैध उत्खनन कराने में खनिज विभाग का पूरा साथ माफियाओं को मिल रहा है वहीं जिला कलेक्टर द्वारा दिखावा करने के लिए अवैध खनन करने वालों पर नाम मात्र की कार्रवाई की जा रही है अब देखना यह है कि बड़े रेत माफियाओं पर या उनकी अवैध खदानों पर जहां से वह अवैध रेत उत्खनन करते हैं उस पर कब तक बड़ी कार्यवाही होगी अगर यह मामला को जल्द से जल्द संघान में लेते हुए इस पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले दिनों में इस मामले में कांग्रेस विधायकों से मिलकर 14 जुलाई से शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाने के लिए निवेदन करके अपनी बात रखूंगा
