Blogछत्तीसगढ़

गांव – गांव मशाल जुलूस जारी रहेगा – किसान मोर्चा 

कुंज कुमार रात्रे रिपोर्टर महासमुंद मशाल लेके निकले छात्र महिला किसान लगे अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के शोषण के खिलाफ नारे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार पर किसान जनता आक्रोशित गांव – गांव मशाल जुलूस जारी रहेगा – किसान मोर्चा

( किसान नेता धनाजी ध्रुव,शत्रुघ्न बैरागी,हीराराम ध्रुव ने नेतृत्व किया,18 जून को फुसेराडीह में मशाल जुलूस आयोजित है )

महासमुंद 17 जून 2025। आज निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शाम 5.45 बजे से अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट,स्पंज आयरन प्लांट,पावर प्लांट,फेरो एलायंस,सढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध उद्योग को अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों का किसान क्रांति मशाल रैली आज गुडरूडीह पहुंचा।जिसके मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रामायणी कलाकार सत्याग्रह आंदोलनकारी किसान नेता नंदकुमार साहू,बृजबिहारी साहू,चयन कुमार कौशिक उपस्थित थे।

मशाल जुलूस लेके निकले गांव के छात्र महिला किसान किसान किसान क्रांति मशाल जुलूस बजरंग चौक से शुरू होकर मालिडीह पारा,खपरा पारा,बीच पारा,डोंगरी पारा, तरियापारा होते हुए बजरंग चौक में समापन हुआ।मशाल जुलूस शुभारंभ के पहले उपस्थित सभी ने देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिया ।

मशाल जुलूस का मुख्य मुद्दा (1) अवैध पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट,स्पंज आयरन प्लांट,पावर प्लांट,फेरो एलायंस,सढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध उद्योग को अवैध निर्माण प्रारंभ किया है आपराधिक गतिविधि को बंद कराने।(2)मान. उच्च न्यायालय के आदेश में किसानों की हुई है जीत जिसे परिपालन कराने (3) अवैध करणी कृपा प्लांट के औद्योगिक प्रदूषण से क्षेत्र के खेती,बाड़ी,घर,मकान,दुकान, स्कूल,अस्पताल,मानव जीवन,पशु जीवन हो रहे हैं प्रभावित पर राज्य सरकार कार्यवाही कर उद्योग का संचालन बंद कराए।(4) डीएपी खाद किसानों को प्रदेश स्तर पर उपलब्ध कराए सरकार, व्यापारियों द्वारा अधिक दाम में बेचकर किसानों का कर रहे हैं शोषण राज्य सरकार व्यापारीयों के साथ ज़बाब दो साय सरकार (5) 28 फरवरी किसान ट्रैक्टर रैली पर आपातकाल जैसे व्यवस्था बनाकर ट्रैक्टर जप्ती किसानों की गिरफ्तारी कर लोकतंत्र की हत्या करने वाले जिला प्रशासन पर कार्यवाही कराने।(6) गांव – गांव में पूर्ण नशाबंदी (शराबबंदी) शोषण, भ्रष्टाचार शामिल है।

मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से कन्हैया पटेल,हीराराम ध्रुव ग्राम प्रमुख, धनाजी ध्रुव,रमाकांत ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य,शत्रुघ्न बैरागी,नारायण पटेल, हीराराम पटेल, परदेशी ध्रुव,शत्रुघ्न ध्रुव,भूषण पटेल,अनुज सेन,मन्नू ध्रुव, नरेंद्र ध्रुव,अशोक ध्रुव,खोमन ध्रुव,रेमन ध्रुव,अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल बतोषण सिन्हा,लीलाधर पटेल, प्रहलाद ध्रुव,इंदल पटेल,बिसरू ध्रुव ठाकुरराम यदु,श्रीमती टुकेश्वरी ध्रुव श्याम बाई ध्रुव,जमुना यदु,मोहन बाई जलक्षत्री,ख़ेमिन साहू,रामबाई ध्रुव, रुक्मणि यादव,पुष्वैया धीवर, सरस्वती सेन,रामघिन ध्रुव सहित भारी संख्या में किसान,महिला किसान शामिल थे।

अशोक कश्यप जिला संगठन प्रभारी सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी  मो.9009087379

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button