छत्तीसगढ़
आईपीएल की तर्ज पर महासमुंद में होगा पीपीएल पालिका प्रीमियम लीगक्रिकेट मैच
,,
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग और पार्षदों की सहभागिता से शहर के हाईस्कूल मैदान में आगामी 13 फरवरी से पीपीएल टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ होगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने बताया की नगर की खेल प्रतिभा की बाहर लाने और युवाओं को खेल की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
श्रीमती महिलांग ने कहा की इस स्पर्धा में क्रिकेट पर रुचि रखने वाले युवा खिलाड़ियों का पंजीयन लिंक के माध्यम से शुरू हो गया है जिसमे नगर के युवा अपना पंजीयन कराकर स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। समस्त पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची से लाटरी पद्धति के माध्यम से टीम का चयन किया जाएगा। पार्षदों का पैनल ओनर के रूप में अपनी टीम का चयन कर सकेगा। स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के लिए पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को एक लाख एक रुपए तथा उप विजेता टीम को 51 हजार एक रुपए की राशि तय की गई है। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन आफ दी मैच, मेन आफ द सीरीज बेस्ट बालर बेस्ट बेस्टमैन बेस्ट फील्डर सहित अनेकों आकर्षक पुरस्कार तय किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने क्रिकेट खेल पर रुचि रखने वाले समस्त खिलाड़ियों से अपील की है की वे प्रतियोगिता में भागीदारी निभा कर अपने खेल का जोहर दिखाने के लिए आगे ,
सीवरेज व सेप्टिक टैंक की सफाई का दिया प्रशिक्षण
महासमुंद। नमस्ते इंडिया की ओर से गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में सीवरेज व टैंक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिका के सफाई कर्मचारियों को सीवरेज और विशेषकर सेप्टिक टैंक की साफ -सफाई तथा उस काम के दौरान बरते जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। ताकि कर्मचारियो को टैंक की सफाई करते किसी तरह की परेशानी न हो। मौके पर मौजूद विशेषज्ञ टीम ने बताया कि वैसे तो अब सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन तंग गलियों में जहां मशीन नहीं पहुंच सकती है, वहां मानवीय तौर पर ही सेप्टिक टैंक की सफाई की जाती है। लेकिन उसमें काफी जोखिम भी बना रहता है, जिससे बचाव के लिए जरूरी जानकारी का होना आवश्यक है। इस दौरान बताया गया कि सेप्टिक टैंक की साफ सफाई से पहले कितनी देर पहले टैंक का ढक्कन खोलना चाहिए, ताकि टैंक से गैस निकल जाए। इसके अलावा गहरे सेप्टिक टैंक की साफ सफाई के तरीके के अलावा उन उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई, जो सफाई के काम को सुरक्षित तथा आसान बनाने में सहायक साबित होते हैं। इस संबंध में जरूरी उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया गया ताकि सीवरेज तथा सेप्टिक टैंक की साफ सफाई के दौरान कर्मचारी इस्तेमाल कर सकें। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, पार्षद महेंद्र जैन, सीएमओ टॉमसन रात्रे, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक नीतू प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श, रमा महानंद, टिकेश्वरी मिरी, हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे, जीतू सोनी, बृजलाल टंडन आदि मौजूद ,
गुरु गोविंद सिंग उद्यान में संपन्न हुआ हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम
नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के तत्वावधान में आयोजित था कार्यक्रम
महासमुंद। शुक्रवार को शहर का बीटीआई रोड स्थित गुरु गोविंद सिंग उद्यान महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में सजी महिलाओं की भीड़ से गुलजार रहा। दिनभर यहां विविध आयोजन हुए। मौका था नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के तत्वावधान में आयोजित हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम का जहां शहर के महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का खुलकर लुप्त उठाया। आयोजित हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में महाराष्ट्रीयन समाज के साथ विभिन्न समाज की महिलाएं महाराष्ट्रीयन वेशभूषा धारण कर शामिल हुई। सर्वप्रथम सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी कुमकम लगा वान भेंटकर सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद दिया। बाद महाराष्ट्रीयन प्रथा के अनुसार बच्चो की लूट स्पर्धा, फैंसी ड्रेस स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा, महाराष्ट्रीयन वेशभूषा स्पर्धा
सहित विभिन्न स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष द्वारा महिलाओं के लिए चाय नास्ते के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में सभापति बबलू हरपाल, पार्षद सरला गोलू मदनकार, लता यादव, मीना वर्मा, पार्षद माधवी महेंद्र सिक्का, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा साहू, ज्योति मंडपे, प्रेमशीला बघेल, डॉ साधना कसार, मधु तिवारी, सरिता तिवारी, निरंजना चंद्राकर, तारा चंद्राकर, स्मिता ढफले, राखी ठाकुर, ममता बग्गा पूर्णिमा ताई सहित बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं मौजूद रही।