कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,वार्ड नं. 28 स्थित कलेक्टर कालोनी के बाजू सी.सी. रोड निर्माण का निरीक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने किया। साथ में भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, अल्पसंख्यक भाजपा शहर मोर्चा अध्यक्ष नईम खान, एवं गौरव राठी भी थे। इस दौरान ठेकेदार के मुंशी को कहा गया कि रोड निर्माण में क्वालिटी का ध्यान रखे तथा पानी की क्यूरिंग सही होनी चाहिए। श्री राठी ने बताया उक्त रोड निर्माण के लिए ठेकेदार को दो नोटिस दिया गया था 15 दिन पहले वार्डवासियों ने सम्पर्क किया तब ठेकेदार को दुरभाष पर कहा गया कि 15 दिन के अन्दर काम चालू करे अन्यथा ठेका निरस्त कर दिया जावेगा तब आनन फानन में ठेकेदार ने दो दिन पहले निर्माण कार्य चालू किया है। पहले 4 इंच का सी.सी. बेस करने के बाद 6 इंच का टाॅप सी.सी. किया जावेगा 5 मीटर चैड़ी रोड़ होगी 15 वें वित्त आयोग मद से लगभग 10 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। आज पुनः ठेकेदार को फोन पर हिदायत दिया गया कि रोड मजबूत बनायें मोटाई बेस के साथ टोटल 10 इंच से कम नही होना चाहिए।