रजत जयंती राज्योत्सव 23 अक्टुवर को छत्तीसगढ़ के उम्दा सैकड़ों कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं
पत्रकार कुजूरात्रे महासमुंद राज्य आंदोलनकारियों का रजत जयंती राज्योत्सव 23 अक्टुवर को छत्तीसगढ़ के उम्दा सैकड़ों कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं के मध्यम से महारत बिखेरेंगे अपना कला राजधानी के सड़कों पर,वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों का होगा सम्मान छत्तीसगढी फिल्म स्टार सुनील तिवारी नाइट राज्य आंदोलनकारी स्थल पर मचायेगा धूम,रजत जयंती राज्योत्सव स्मारिका का होगा विमोचन दल रायपुर 21 अक्टूबर 2024।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रमुख आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा इस वर्ष 23 अक्टूबर 2024 को तीन चरणों में रजत जयंती राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। प्रथम चरण में दोपहर 01:00 बजे से साहू सदन टिकरापारा पर में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।जिसको राज्य आंदोलनकारी छसपा प्रदेश अध्यक्ष दाऊ जी.पी.चंद्राकर, अनिल दुबे,दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद,वेगेन्द्र सोनवेर,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक आदि संबोधित करेंगे।दूसरे चरण के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उम्दा सैकड़ो लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं में महारत छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारित आकर्षक लोक नृत्य राजधानी के विभिन्न सड़कों पर अपना कला बिखेरेंगे।जिसमें प्रमुख रूप से कवर्धा,रायगढ़ के प्रसिद्ध करमा नृत्य,बस्तर क्षेत्र का आदिवासी मांदरी नृत्य,नवागांव चंपारण एवं पाटन क्षेत्र का पंथी नृत्य,पीढ़ी सिरपुर क्षेत्र का डंडा करमा नृत्य,पिरदा बिरबीरा तुमगांव क्षेत्र का राउत नाचा,जशपुर क्षेत्र का कीर्तन नृत्य शामिल है।जो दोपहर 03:00 बजे से राजधानी के प्रमुख सड़क एवं चौक चौराहा में बाजा- गाजा एवं साज-सज्जा के साथ आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन रहेगा। जिसका नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी रजत जयन्ती राज्योत्सव कार्यक्रम के प्रभारी अनिल दुबे,प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार चेतन देवांगन,लालाराम वर्मा,महेंद्र कौशिक,छन्नूलाल साहू, बृजबिहारी साहू,विमल ताम्रकार गोवर्धन वर्मा,शिवप्रसाद बेहरा,लक्ष्मी निषाद आदि करेंगे।तीसरे चरण में शाम 7.30 बजे से राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन ठा.प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा रायपुर के सामने छत्तीसगढी फिल्म स्टार सुनील तिवारी और उनके रंग झांझर टीम के कलाकारों द्वारा आकर्षक और मनमोहक छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। सांस्कृतिक मंच में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन समिति के बेनर तले वरिष्ठ 12 राज्य आंदोलनकारियों का “छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सेनानी ” के नाम से अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण विधायक,विशेष अतिथि प्रोफेसर डॉ.के.के.अग्रवाल होंगे एवं अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी छसपा के अध्यक्ष दाऊ जी.पी.चंद्राकर करेंगे।स्वागताअध्यक्ष आंदोलनकारी अनिल दुबे होंगे।इसी मंच में “राज्य निर्माण आंदोलन के इतिहास ग्रंथ ” का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया जाएगा।
अशोक कश्यपउ प संगठन सचिवमो . 9009087379