अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।
4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 80,000 रुपयें (अस्सी हजार रूपये) की तस्करी करते 04 तस्कर गिरफ्तार ।
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
दिनांक 13.10.24 को उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही हीरो कंपनी का काला कलर मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 10 AQ 9317 को रोका गया वाहन में दो व्यक्ति सवार थे वाहन को रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम (1 )महेश कुमार यादव पिता धनीराम यादव उम्र 21 वर्ष साकिन बरेला थाना जरहागांव जिला मुंगेली व (2) कोमल सोनकर पिता ठनक सोनकर उम्र 21 वर्ष साकिन ठाकुरीकांपा थाना जरहागांव जिला मुंगेली का निवासी होना बताये जिनके कब्जे से 04 झिल्ली में भरा हुआ 04 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती जप्त कर 02 आरोपियों के विरूध्द थाना बलौदा में अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
प्रकरण में आरोपीयों के द्वारा उक्त गांजा को प्रहलाद धूरी, मुंगेली निवासी के कहने पर ओडिसा के झसकेतन राणा, बलांगीर ओडिसा निवासी से लाना बताये। जिसके आधार पुलिस के द्वारा मुंगेली व ओडिसा से दोनो आरोपी (3) झसकेतन राणा पिता क्षमानिधि राणा उम्र 34 वर्ष साकिन देउलगुड़ी थाना तुसरा जिला बलांगीर (उड़ीसा) (4) प्रहलाद धूरी पिता सुरेश धूरी उम्र 26 वर्ष साकिन बरेला थाना जराहागांव जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर थाना बलौदा के उक्त प्रकरण में नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।