छत्तीसगढ़
माहेश्वरी समाज की शोभायात्रा का नपाध्यक्ष राशि ने किया स्कागत
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद। शनिवार को महेश नवमी के अवसर पर महासमुंद माहेश्वरी समाज द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने नगर पालिका कार्यालय के समक्ष शोभायात्रा का स्वागत किया और सम्मानीय समाजजनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती महिलांग ने कहा महासमुंद नगर के नवनिर्माण में माहेश्वरी समाज का अभूतपूर्व योगदान है। इस दौरान उनके साथ अरिश अनवर, नीरज परोहा, माहेश्वरी समाज वाले में संटू आज़मानी, अभिषेक, रिक्की, अनुराग, सगन पार्षद देवीचंद राठी, कमल राठी, मूलचंद लड्डा समेत बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज की महिला-पुरुष और बच्चे शामिल रहें।