जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर महानदी निकट एक एनीकट निर्माण का मांग पांच गांव को मिलेगा लाभ :
कुंजूरात्रे महासमुंद जल संसाधन विभाग मंत्री को पत्र के माध्यम से महानदी पर जोबा के निकट एक एनीकट का निर्माण किया जाने का मांग किया बीजेपी किसान नेता अशवंत तुषार साहू । यह एनीकट बनने से पांच गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
साथ ही इन गांवों में निस्तारी पानी की समस्या भी दूर हो जाएगी। ग्रामीण लिफ्ट कर एनीकट के पानी को उपयोग में ला सकेंगे।
जिले में सिंचाई सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जाना चाहिए। इस कड़ी में महानदी के पास जोबा गांव के निकट एनीकट का नया निर्माण होना चाहिए।
*इन गांवों के किसान होंगे लाभान्वित*
जोबा एनीकट निर्माण का लाभ पांच गांव के किसानों को मिलेगा लाभ। जिसमें जोबा, गड़शिवानी, भोरिंग, अछोला, अछोली गांव शामिल हैं। एनीकट बनने से क्षेत्र में भूजल संवर्धन की स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही उक्त गांव के किसान सिंचाई व पेयजल निस्तारी के लिए एनीकट के पानी का उपयोग कर सकेंगे।
ग्रामीण लिफ्ट कर एनीकट के पानी को उपयोग में ला सकेंगे। इस पांच गांवों की आबादी करीब 20 हजार से अधिक है। भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने बताया कि गर्मी के दिनों सहित आसपास के अन्य जोबा, गड़शिवानी, भोरिंग, अछोला, अछोली गांव में पेयजल को लेकर संकट की स्थिति निर्मित होती है।
क्योंकि नदी पूरी तरह सूख जाने के बाद हैंडपंप का वाटर लेबल नीचे चला जाता है। एनीकट में पानी स्टोरेज होने की सूरत में गर्मी के दिनों में होने वाली पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। महानदी के निकट जोबा में एनीकट का निर्माण कराया जाने से। एनीकट बनने से पांच गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। खासकर पेयजल निस्तारी के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है।