छत्तीसगढ़
क्लब पारा वार्ड नंबर 26 में बजरंगबली मंदिर के पास पार्षद निधि से सीसी रोड का भूमि पूजन
कुंजूरात्रे महासमुंद क्लब पारा वार्ड नंबर 26 में बजरंगबली मंदिर के पास पार्षद निधि से सीसी रोड का भूमि पूजन नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलाग एवं वार्ड पार्षद मनीष शर्मा द्वारा किया गया इस भूमि पूजन में पार्षद श्रीमती मीना वर्मा पार्षद लता यादव पार्षद रिंकू चंद्राकर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा साहू पूर्व पार्षद महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा शर्मा भाजपा सदस्य जितेन साहू संतोष साहू चंदन सिंह नायक सत्तू साहू ज्योति ठाकुर विनय साहू भोला सिंह ठाकुर मंजू ढीमर दयावती साहू त्रिज्या साहू निर्मला साहू पंकज साहू एवं वार्ड वासी उपस्थित थे