संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद तुमगांव पुलिस द्वारा आधी रात को बलाल प्रवेश कर गिरफ्तार करने डराने धमकाने बाबत उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं बलराम साहू पिता स्व. फेरूराम साहू निक नगर पंचायत तुमगांव निर्दलीय प्रत्याशी। बीती रात्रि लगभग 01 बजे मेरे घर में 02 वाहन में कुछ पुटि वाले और उनके साथ कुछ नकाब पोश लोग मेरे घर पहुंचे घर का दरवाजा खटखटा कर सीधे घर अन्दर जहां मैं अपनी पत्नी राधा साहू के साथ सो रहे थे, पुलिस सीधे मेरी बिस्तर पर पहुंची और मुझे किच बात की जानकारी दिये बगैर सोये बिस्तर से घसीटते हुऐ बाहर निकाल कर अपने वाहन पर बैठाने क प्रयास किया गया। मैं पुलिस से पूछता रहा की मेरा अपराध क्या है, लेकिन पुलिस कुछ बताने से इनकार करती रही। और कहते रहे कि ऊपर से आदेश है।
पुलिस की इस व्यवहार का मैं जब विरोध करने लगा तब कुछ पुलिस वाले ने मेरे साथ मेरे परिवार और मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज के साथ डराने धमकाने का प्रयास किया गया। आधी रात को पुलिस हंगामे से आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने भी पुलिस से पुछा की क्या बात है हमारे प्रत्याशी को क्यों गिरफ्तार करने पहुंचे हो, इस पर भी पुलिस ने कुछ जवाब नहीं दिया। पुलिस की इस व्यवहार से ग्रामीण भी नाराज हुऐ, और पुलिस का विरोध करने लगे, इसके बाद पुलिस वाहन छोड़कर ही मेरे घर से निकल गये, निकलते निकलते कहने लगे आज तुम ग्रामीणों के वजह से बच गये, लेकिन दो-तीन दिन में नहीं बचोगे तुम्हे तो हम मर्डर केस या गांजा या दारू या किडनेपिंग में कुछ भी केस बनाकर जिला बदर का केस बनाकर तुम्हे साले अन्दर करेंगें। ग्रामीणों ने जब हंगामा शुरू किया सभी पुलिस वाले अपनी-अपनी गाड़ी छोड़कर भागने लगे।
जिसका मेरे पास पूरा पुक्ता सबूत है, मेरे सी.सी.टी.वी. कैमरे एवं मोबाईल में सेफ है, उसको मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे मेरे घर आधी रात को गैर कानूनी तरीके से घर घुसकर डराने धमकाने पुलिस वाले और अन्य उनके साथी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्यवाही कर मुझे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करेंगें।
बलराम साहू नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी