छत्तीसगढ़

धान खरीदी के अंतिम दिन में अतिरिक्त सावधानी बरतें – कलेक्टर मलिक

खाद सहकारिता और उपार्जन केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

महासमुंद 26 जनवरी 2024। कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा जिले के सभी 182 उपार्जन केंद्र प्रभारी, बैंक शाखा प्रबंन्धक ,सुपरवायजर,खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग ,जिला विपणन अधिकारी व नोडल अधिकारी की बैठक लेकर धान खरीदी के अंतिम दिनों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि शासन द्वारा 31 जनवरी 2024 धान खरीदी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, इन शेष दिनों में किसी भी तरह के अवैध धान की खरीदी ना हो ।यह सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आज उन्होंने शाम जिला पंचायत के सभा कक्ष में धान खरीदी से संबंधित आवश्यक बैठक ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रो मे अच्छी एफएक्यू धान ही उपार्जन किया जाना है कोई भी पात्र वास्तविक किसान का धान उपार्जन ना छुटे प्रत्येक उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जावे किसान जिस किस्म का धान ला रहा है उसी किस्म का धान उपार्जन किया जावे मोटा धान
मोटे में एवं सरना धान सरना में उपार्जन हो.

स्थानीय कोचियों बिचौलियो का चिन्हांकन कर किसी भी कोचियों बिचौलियो का धान उपार्जन ना हो यह ध्यान रखें, अंतिम तीन दिन ही शेष है किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो अन्यथा कड़ी कारवाई की जायेगी। किसी भी स्थिति में धान रिसायकल न हो इसका भी ध्यान जाए, उन्होंने कहा कि धान खरीदी कीअंतिम तिथी 31 जनवरी 2024 निर्धारित है, इस दिन विशेष सावधानी रखें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी देवें । धान तौल के पश्चात तत्काल बोरे की सिलाई कर ली जावे।वास्तविक लघु एवं सीमांत कृषक का धान उपार्जन अनिवार्यत हो एवं साथ ही उनका रकबा समर्पण भी करा लेवे। स्पेशल डीओ में प्रत्येक केंद्र बारदाना लेवे यदि अतिरिक्त हो रहा है तो भी स्पेशल डीओ में बारदाना लेकर अन्य केंद्र को ट्रांसफर करें।पीडीएस के शतप्रतिशत बारदाना धान खरीदी में उपयोग किया जावे । प्रत्येक उपार्जन केंद्र में पटवारी और आरएइओ को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
यह सुनिश्चित करें धान जावक होने के पूर्व वाहन का आगे एवं पीछे का फोटो वाहन के आने एवं जाने
पर दोनों बार दोना फोटो लिया जाकर अपलोड किया जावे ।धान परिवहन के समय डीएम पर्ची पहले निकालकर डीएम पर्ची में उल्लेखित धान का ही लोडिंग किया जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button